बीपीएससी ने साक्षात्कार बोर्ड आवंटन के लिए लॉटरी प्रणाली शुरू की

Ads

बीपीएससी ने साक्षात्कार बोर्ड आवंटन के लिए लॉटरी प्रणाली शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 08:04 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 08:04 PM IST

पटना, 22 जनवरी (बिहार) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने उम्मीदवारों को साक्षात्कार बोर्ड आवंटित करने के लिए नई लॉटरी-आधारित प्रणाली लागू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नई व्यवस्था, एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के साक्षात्कार के पहले चरण से लागू की गई है, जो पिछली सॉफ्टवेयर-आधारित यादृच्छिक आवंटन की प्रणाली की जगह लेगी।

आयोग के एक बयान में कहा गया,’अब उम्मीदवार लॉटरी प्रणाली के माध्यम से अपना साक्षात्कार बोर्ड चुन सकेंगे, जबकि पहले सॉफ्टवेयर के जरिए यादृच्छिक आवंटन किया जाता था । पिछली व्यवस्था में उम्मीदवारों की कोई भूमिका नहीं होती थी।’

यह प्रणाली बुधवार से प्रभावी हुई, जो साक्षात्कार कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही लागू की गई।

प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवार एक पात्र से एक पर्ची निकालता है और उसे खुरचकर यह देखता है कि उसे कौन सा साक्षात्कार बोर्ड मिला है। बयान में कहा गया कि बोर्ड से संबंधित जानकारी उम्मीदवार को साक्षात्कार शुरू होने से ठीक पहले ही दी जाती है।

बयान के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने नई प्रणाली का स्वागत किया है।

आयोग ने बताया कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 5,449 उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले रहे हैं, जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई है।

भाषा कैलाश

राजकुमार

राजकुमार