CM Office Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki : पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है। अलकायदा के नाम के ग्रुप से सीएमओ कार्यालय को मेल आया है। एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। प्राथमिकी 2 अगस्त को दर्ज की गई है। सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
बता दें कि सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस की माने तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को ही मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। वहीं, धमकी मिलने के बाद पुलिस संबंधित मेल के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था। बदमाशों ने achw700@gmail.com आईडी से मेल भेजा था। पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है। अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सचिवालय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।