सोनिया गांधी, राहुल के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पटना में प्रदर्शन

सोनिया गांधी, राहुल के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पटना में प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 05:52 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 05:52 PM IST

पटना, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की बिहार इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर आरोपपत्र का विरोध करते हुए राज्य की राजधानी पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन ईडी के कदम के खिलाफ पार्टी की ओर से देशभर में जताए जा रहे विरोध का हिस्सा था। ईडी के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के पास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी के राज्य प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के नेतृत्व में विरोध मार्च आयकर गोलंबर से शुरू हुआ और गांधी मैदान के पास ईडी कार्यालय के बाहर संपन्न हुआ जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

कांग्रेस सदस्यों द्वारा राज्य की राजधानी में लगाए गए पोस्टर और बैनर में भाजपा नेताओं और केंद्रीय जांच एजेंसी की आलोचना करने वाले नारे लिखे गए थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

पत्रकारों से बात करते हुए अल्लावरु ने कहा, ‘‘यह राजनीति से प्रेरित मामला है। हमारे नेताओं को केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार द्वारा जानबूझकर निशाना बनाया गया है। यह विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे पहलवान राष्ट्रीय राजधानी में बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुप क्यों थे? राज्य में भाजपा के कई मंत्री गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, फिर भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​- ईडी, सीबीआई और अन्य – अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर काम कर रही हैं। वे भाजपा के हितों की सेवा कर रहे हैं। कांग्रेस इसे जारी नहीं रहने देगी।’’ इसके बाद प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन स्थल से खदेड़ दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ नयी दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया है, जिसमें उन पर कथित रूप से 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है।

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत नौ अप्रैल को दायर अभियोजन पक्ष की शिकायत में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक और उनके बेटे और सांसद राहुल गांधी (जो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं) को आरोपी नंबर दो के रूप में नामजद किया गया है।

भाषा संतोष माधव

माधव