Former Governor Spoke To ASP: मेरा फोन क्यों नहीं उठाती हो…भड़के पूर्व राज्यपाल ने एएसपी की लगा दी क्लास, कही ये बात, देखें वीडियो..

मेरा फोन क्यों नहीं उठाती हो...भड़के पूर्व राज्यपाल ने एएसपी की लगा दी क्लास, कही ये बात, देखें वीडियो..

  •  
  • Publish Date - September 5, 2023 / 08:15 AM IST,
    Updated On - September 5, 2023 / 08:16 AM IST

पटना। Former Governor Spoke To ASP औरंगाबाद एएसपी और पूर्व राज्यपाल के बीच सोमवार को बहस हो गई। दरअसल, पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद और पूर्व DGP निखिल कुमार ने ASP स्वीटी सहरावत को कॉल लगाया, लेकिन एएसपी ने उनका कॉल नहीं उठाया। जिसके बाद निखिल कुमार पैदल ही ASP आवास पहुँच गए। वहां दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं जैसी स्थिति बन गई।

Read More: BCCI officials in Pakistan: पाकिस्तान पहुंचे BCCI के अधिकारी, राजीव शुक्ला ने कहा राजनीति से न जोड़ें, पीसीबी से संबंध सुधरने की उम्मीद 

Former Governor Spoke To ASP दरअसल, शहर में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर मिल रही लगातार शिकायत से परेशान होकर पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार ने एएसपी को कॉल किया था, लेकिन एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद वे खुद पैदल चलकर उनके आवास पहुंच गए। एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो एएसपी प्रोटोकॉल भूल गई। उन्होंने कहवा दिया कि वह आवास पर किसी से नहीं मिलती और निखिल कुमार को कार्यालय आने की सलाह दे दी। इतना सुनते ही निखिल कुमार फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ और पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया।

Read More: Weather Update In CG: प्रदेश के कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है,अब आप यह बताईये कि इसपर नियंत्रण करने के लिए आप क्या कर रही हैं। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार बोलते रहे और एएसपी सुनती रही। निखिल कुमार ने एएसपी को शहर में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सही तरीके से पुलिसिंग की सलाह दी। पूर्व राज्यपाल ने इतना तक कह डाला कि शहर में बढ़ते अपराध के बचाव में मुझे आपके एक्सप्लानेशन से मतलब नही है बल्कि मुझे रिजल्ट चाहिए। अपराध रुकने चाहिए। इस दौरान एएसपी प्रशिक्षु बनकर पूर्व राज्यपाल की बात सुनती रही और बीच बीच में पुलिस का पक्ष रखती रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें