पटना, 13 अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में कथित अवैध शराब तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले में बुधवार को फिर से छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के गुरुग्राम, अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन और नामसाई तथा झारखंड के रांची में कम से कम सात स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि मामले के मुख्य सरगना सुनील भारद्वाज से जुड़ी संस्थाओं पर छापे मारे जा रहे हैं।
इस मामले में पूर्व में की गई छापेमारी के बाद ईडी ने 9.31 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश