ED Raid in Vaishali: ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, टॉपर घोटाले के माफिया के ठिकानों पर मिला नोटों का पहाड़, गिनती में छूटे ईडी के पसीने…

ED raid on illegal encroachment of Bachcha Rai: भाजपा नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रही है तो दूसरी तरफ ईडी भी सटीक जगहों पर अपना निशाना साध रही है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 02:12 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 02:13 PM IST

Bachcha Rai

ED raid on illegal encroachment of Bachcha Rai: पटना। देशभर में एक तरफ भाजपा नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रही है तो दूसरी तरफ ईडी भी सटीक जगहों पर अपना निशाना साध रही है। जैसा कि इन दिनों ईडी एक के बाद एक दिग्गज नेताओं को बड़े झटके दे रही है। लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई में ईडी ने सियासी में कुंडली मार नेताओं के अतीत को खंगाल कर रख दिया है या यूं कहे तो ईडी उनके कुबेर लोक में बड़ा धमाका करने से नहीं चूंक रही है। हाल ही में एक और बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 3 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं।

Read more: Indore News: खेलते वक्त गर्म पानी की बाल्टी में गिरी मासूम, उपचार के दौरान 3 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

ED की जमीन पर बच्चा का कब्जा

दरअसल, ED ने बिहार में साल 2016 में हुए बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के वैशाली के भगवानपुर स्थित आवास और शिक्षण संस्थानों पर बीते दिन 9 दिसंबर यानी कल छापेमारी की थी। ED के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ नगद के अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े 100 से अधिक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

बच्चा राय के घर मिले नोटों की गिनती के लिए ईडी ने दो मशीनें मंगाई थी। बावजूद इसके गिनती पूरा होने में 24 घंटे लग गए। ईडी ने शनिवार की अल सुबह यह कार्रवाई भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित बच्चा राय के आवास, विशुन राय कालेज और विशुन राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज में एक साथ शुरू की थी।

Read more: Dhiraj Sahu Income Tax: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गिनती करते-करते थक गए अधिकारी, लगेंगे दो और दिन, मंगाए गए और मशीन

निर्माण कार्य पर लगी रोक

 ED raid on illegal encroachment of Bachcha Rai: इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा राय ED द्वारा जप्त उसकी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहा था। इस छापेमारी से पहले 24 नवंबर को ईडी के सहायक निदेशक की तरफ से वैशाली जिले के भगवानपुर थाने में बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें ईडी ने कहा था कि जिस जमीन को उनकी एजेंसी ने जब्त कर उस पर इससे संबंधित साइन बोर्ड लगाया था, उसे उखाड़ दिया गया है और वहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp