ईओयू ने दो वाहनों से 56 किलोग्राम गांजा जब्त किया

ईओयू ने दो वाहनों से 56 किलोग्राम गांजा जब्त किया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:42 AM IST

पटना, 14 अगस्त (भाषा) बिहार राज्य आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) की टीम ने औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र से दो वाहनों में गुप्त तहखाना बनाकर लाए जा रहे 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है।

आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि ईओयू को गुप्त सूचना मिली कि अम्बा-कुटुम्बा के गांजा तस्कर दो छोटे वाहनों में गांजा छिपा कर ओड़िशा के सोनपुर से झारखण्ड के रास्ते बिहार राज्य के कुटुम्बा में अवैध रूप से ला रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि बुधवार को औरंगाबाद जिले के सण्डा-डिहरी गांव के समीप झारखण्ड की तरफ से आने वाली वाहनों की तलाशी के क्रम में दो वाहनों में बनाए गए गुप्त तहखाने से 35 पैकेट में रखा गया कुल 56 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया गया ।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों पर सवार चालक सहित पांच लोगों – रोहित कुमार मिश्र, शत्रुघ्न कुमार, उद्धव तिवारी, श्याम किशोर मिश्र, एवं मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर हुसैन – को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए कुटुम्बा थाने को सुपुर्द किया गया।

भाषा अनवर

रंजन

रंजन