Chhapra Latest News: एक ही रात में पूरे परिवार की मौत.. ठण्ड से बचने के लिए अपनाया था ये जुगाड़, मरने वालों में तीन छोटे बच्चे भी शामिल
Chhapra Latest News: यह घटना भगवान बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भारत मिलाप चौक पर अंबिका कॉलोनी के पास घटी। पुलिस ने मामले की आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है और इससे संबंधित जानकारी जुटा रही है।
Chhapra Latest News || Image- IBC24 NEWS fILE
- अंगीठी से दम घुटने का हादसा
- तीन मासूम बच्चों की मौत
- सर्दी से बचाव बना जानलेवा
Chhapra Latest News: छपरा: जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहाँ कल यानी शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। ये लोग अपने घर में जलती हुई अंगीठी के साथ सो रहे थे। इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन छोटे बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं।
सर्दियों की छुट्टी में आये थे दादी के घर
जिन लोगों की जान गई है, उनकी पहचान तीन वर्षीय तेजस, चार वर्षीय अध्याय, सात महीने की गुड़िया कुमारी और 70 वर्षीय कमलावती देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे, जबकि बुजुर्ग महिला उनकी दादी थीं। बच्चे सर्दियों की छुट्टियों के दौरान अपनी दादी के घर रहने आए थे।
पूरे गांव में पसरा मातम
Chhapra Latest News: इसी बीच, बच्चों के चाचा अमित कुमार, उनकी मां अमीषा और अंजली को दम घुटने की गंभीर समस्या हो गई और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें तुरंत छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अभी भी गंभीर है। इस दुखद घटना से पूरा इलाका स्तब्ध रह गया और मोहल्ले में मातम का माहौल छा गया। आसपास के लोगों ने इस दृश्य को हृदयविदारक बताया है।
यह घटना भगवान बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भारत मिलाप चौक पर अंबिका कॉलोनी के पास घटी। पुलिस ने मामले की आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है और इससे संबंधित जानकारी जुटा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



