गुरुजी को ही ले भागी छात्रा! वीडियो जारी कर बोली- अब इनके साथ ही जिऊंगी मरूंगी

बिहार के बेतिया में शिक्षक-छात्रा के अजब गजब प्रेम की कहानी सामने आई है। यहां शिक्षक को लेकर उसकी छात्रा ही घर से फरार हो गई। छात्रा ने वीडियो वायरल कर बताया कि उसने शादी कर ली है। घरवाले उसके विरोध में है। लेकिन अब उसकी जीना-मरना शिक्षक प्रेमी के साथ ही होगा।

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:48 PM IST

girl student got married to her teacher video viral

Student Teacher viral Video : बेतिया। बेतिया में एक प्रेमिका का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमिका काजल अपनी शादी के बारे में बता रही है। प्रेमिका काजल कुमारी ‌‌‌(उम्र 19) बोल रही है कि ‘मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं। मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे। हम लोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी। इसी दौरान इनसे मेरी बात होने लगी थी।’

read more: 7 की बड़ी बात | सुबह 7 बजे की खबरें | CG Latest News Today | MP Latest News Today | 08 May 2022

वायरल वीडियो में युवती कहती है- ‘तीन महीने पहले मैंने कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था। घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे। मुझे मारते पीटते थे। इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं। मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ। मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे, तो मैं क्या करती। इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई। मेरे घर वालों ने झूठा केस नवलपुर थाने में दर्ज कराया है। मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी। हमलोगों ने शादी कर ली है। मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है, वो गलत है।’

read more: Girlfriend से नाराज सनकी प्रेमी ने स्कूटी में लगाई आग, मची अफरा-तफरी में 7 लोग जिंदा जले, ऐसे हुआ खुलासा

वायरल हो रहा काजल का वीडियो

girl student got married to teacher video viral: काजल कुमारी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि घटना बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है। छात्रा काजल कुमारी और शिक्षक बंधु चौधरी घर से प्रेम प्रसंग में फरार हो गए हैं। लड़की के पिता रामनाथ साह ने नवलपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। इस पर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताते हुए शिक्षक बंधु चौधरी के साथ जीने मरने की बात कह रही है।