पटना, 19 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल सवार दो बंदूकधारियों ने बिहार की राजधानी पटना में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में गोलीबारी की, जहां कई मंत्रियों, विपक्ष के नेता और नौकरशाहों के सरकारी आवास स्थित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (सचिवालय-1) अनु कुमारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की राजग सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अपराधियों को प्रशासन द्वारा ‘संरक्षण’ दिया गया है।
अधिकारी अनु कुमारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सूचना मिलने के तुरंत बाद हवाई अड्डा पुलिस थाने के कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने राहुल नामक एक स्थानीय व्यक्ति पर गोली चलाई और मौके से भाग गए। राहुल को कोई चोट नहीं आई।’
एसडीपीओ ने बताया कि गोलीबारी की घटना आज तड़के पोलो रोड इलाके में हुई, जहां कई मंत्रियों, यादव और शीर्ष नौकरशाहों के सरकारी आवास स्थित हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का घर भी पोलो रोड के निकट स्थित है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।’
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज मेरे आवास के बाहर गोलियां चलाई गईं। राजग शासित बिहार में सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा है कि वे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए।’
उन्होंने कहा, ‘फिर भी राजग के नेता इसे जंगल राज नहीं कहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बिहार आ रहे हैं, इसलिए ‘गोदी’ मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी होगी।’
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सिवान का दौरा करेंगे।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश