Bihar Election Result 2025: राजनीतिक टेस्ट में पास हुई मैथिली ठाकुर, RJD उम्मीदवार को इतने वोटों से दी पटखनी, बनी सबसे कम उम्र की MLA

बिहार चुनाव 2025 के परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। अलीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट पर बीजेपी के सतीश कुमार को हराकर 12,000 वोटों से जीत दर्ज की। हालांकि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का दावा कमजोर साबित हुआ है, और बिहार में मतगणना अभी भी 46 केंद्रों पर जारी है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 07:03 PM IST

Bihar Election Result 2025 / Image Source: ANI News

HIGHLIGHTS
  • मैथिली ठाकुर की ऐतिहासिक जीत।
  • तेजस्वी यादव की राघोपुर में जीत।
  • 46 केंद्रों पर मतगणना जारी।

Alinagar Election Result 2025: पटना: बिहार चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है। प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार विनोद मिश्रा को 11 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। बता दें कि काउंटिंग के दौरान भाजपा और राजद का मार्जिन कम-ज्यादा होता जा रहा है, लेकिन हर राउंड में मैथिली ने बढ़त बनाए रखी। अलीनगर से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में रहे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच ही था। इस जीत के साथ ही मैथिली बिहार में सबसे कम उम्र की MLA बन गई है।

राघोपुर सीट से जीते तेजस्वी यादव

Raghopur Election Result 2025: राघोपुर सीट से तेजस्‍वी यादव यादव की सांसें आखिर समय तक अटकी रहीं। हालांकि वह बाद में विजयी बढ़ लेने में कामयाब रहे. उन्होंने 12 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के सतीश कुमार को मात दी। इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। लंबे समय तक तेजस्वी इस सीट पर पीछे थे और ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही चुनाव हार जाएगा। उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए। राघोपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बलीराम सिंह तीसरे नंबर पर रहे। जनसुराज के उम्मीदवार चंचल कुमार को तीन वोट भी नहीं मिले। वहीं, तेज प्रताप यादव के जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को टिकट दिया था, जिसे एक हजार वोट भी नहीं मिले।

46 केंद्रों पर हो रही मतगणना

बता दें कि सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। नीतीश कुमार ने मतगणना से पहले ही जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भर दिया था, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया था। लेकिन तेजस्वी का दावा खोखला साबित हो रहा है। आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है। वहीं अब तक के रुझान ओवैसी की पार्टी के लिए भी राहत भरे साबित हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

अलीनगर विधानसभा सीट पर किसने जीत दर्ज की?

अलीनगर विधानसभा सीट पर BJP की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने RJD के विनोद मिश्रा को 11,000 से अधिक वोटों से हराया।

राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव ने कितने वोटों से जीत दर्ज की?

तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट पर 12,000 वोटों के अंतर से बीजेपी के सतीश कुमार को हराया।

बिहार चुनाव की मतगणना कहां हो रही है?

बिहार चुनाव की मतगणना 46 केंद्रों पर चल रही है, जिनमें बिहार की 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है।