Bihar NDA CM Face: बिहार में कौन होगा NDA का सीएम फेस? पहले चरण के मतदान के बीच दिग्गज नेता ने कर दिया खुलासा / Image: ANI
मुंगेर: Bihar NDA CM Face बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरू हो चुका है। आज प्रदेश की 121 विधानसभा सीटों के लिए किया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 13.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश के कई दिग्गज नेता ने सुबह से अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंच और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी सुबह से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि सम्राट चौधरी तारापुर सीट चुनावी मैदान में हैं और उनका सीधा मुकाबला राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह से है।
सम्राट चौधरी ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है… बिहार में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए और नीतीश कुमार जी द्वारा किए गए काम जारी रहने चाहिए। बिहार को बहुत मेहनत से बदला गया है…”जब उनसे पूछा गया कि क्या NDA की सरकार बनने पर वह मुख्यमंत्री बनेंगे, तो चौधरी ने स्पष्ट कहा, “नीतीश कुमार जी हमारे ‘मुखिया’ हैं और वह आगे भी बने रहेंगे।”
हरियाणा चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि गांधी चार महीने बाद भी कोई सबूत पेश करने में विफल रहे हैं।उन्होंने कांग्रेस नेता का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वह “इटली की एक टीम” से सलाह ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “चार महीने हो गए हैं, और वह एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं। हमने उनके जैसा विपक्षी नेता कभी नहीं देखा। कम से कम कुछ तैयारी तो कर लें। मुझे लगता है कि इटली की एक टीम उनके साथ बैठी है।”
बता दें कि बिहार की 243 सीटों में से 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान आज सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा, हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय घटाकर शाम 5 बजे कर दिया गया है।