साइबर सुरक्षा अनुसंधान के लिए पटना में एनआईईएलआईटी का प्रयोगशाला शुरू

साइबर सुरक्षा अनुसंधान के लिए पटना में एनआईईएलआईटी का प्रयोगशाला शुरू

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 09:46 PM IST

पटना, चार दिसंबर (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में स्थापित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) की साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला ने अपना संचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया है।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने बृहस्पतिवार को प्रयोगशाला का औपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के आईटी सचिव अभय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

हाल में स्थापित यह प्रयोगशाला उन्नत प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण तथा साइबर सुरक्षा अनुसंधान के लिए एक अत्याधुनिक केंद्र के रूप में विकसित की जा रही है। यह सुविधा डिजिटल सुदृढ़ता को मजबूत करने के साथ-साथ डिजिटल इंडिया के राष्ट्रीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

यह पहल एनआईईएलआईटी के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी के रणनीतिक मार्गदर्शन तथा एनआईईएलआईटी, पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन पुरी के सक्रिय सहयोग से संभव हो पाई है।

एनआईईएलआईटी, केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत युवाओं को आधुनिक तकनीक में प्रशिक्षित करता है। इस संस्थान से साइबर सुरक्षा, डेटा एनालिटिक्स, हार्डवेयर, नेटवर्किंग आदि के पाठ्यक्रम किए जा सकते हैं।

भाषा कैलाश सुरभि

सुरभि