Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार ने महिलाओं को बांट दिया वर्ल्ड बैंक के लोन का पैसा’.. इस नेता के दावे से मची खलबली, रिजल्ट के बाद बिहार में गरमाई सियासत

'नीतीश कुमार ने महिलाओं को बांट दिया वर्ल्ड बैंक के लोन का पैसा'.. Nitish Kumar distributed World Bank loan money to women

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 01:14 AM IST

Bihar Politics. Image: IBC24 Archive

पटनाः Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद अब कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस बीच अब जन सुराज पार्टी के प्रमुख सूत्रधारों में से एक और के प्रवक्ता पवन वर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक से किसी अन्य परियोजना के लिए प्राप्त धनराशि को केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डायवर्ट कर राज्य की महिला मतदाताओं में बांट दिया।

न्यूज एजेंसी ANI को दिए बयान में पवन वर्मा ने कहा ‘बिहार में वर्तमान में सार्वजनिक ऋण 4,06,000 करोड़ रुपये है। प्रतिदिन ब्याज 63 करोड़ रुपये है। खजाना खाली है। हमारे पास ऐसी जानकारी है जो गलत भी हो सकती है, और यह भी कि राज्य में महिलाओं को दी गई 10,000 रुपये की राशि 21,000 करोड़ रुपये से दी गई थी, जो विश्व बैंक से किसी अन्य परियोजना के लिए आए थे। चुनाव आचार संहिता लागू होने से एक घंटे पहले, 14,000 करोड़ रुपये निकालकर राज्य की 1।25 करोड़ महिलाओं में बांट दिए गए।’

पवन वर्मा को अपने ही दावे पर शक भी

Bihar Politics: पवन वर्मा कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, यह हमारी जानकारी है। अगर यह गलत है, तो मैं माफी चाहता हूं। लेकिन अगर यह सच है, तो सवाल उठता है कि यह कहां तक नैतिक है। यह संभव है कि कानूनी तौर पर आप कुछ नहीं कर सकते। सरकार धन का दुरुपयोग कर सकती है और बाद में स्पष्टीकरण दे सकती है। चुनाव के बाद स्पष्टीकरण दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और अन्य भाजपा शासित राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। आप वादे करते हैं और दूसरी पार्टी पैसा देती है, इसका मतदाताओं पर अलग असर पड़ता है।’

चुनाव में जन सुराज को बड़ा झटका

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी एक भी सीट जीतने में विफल रही, जबकि उसने लगभग सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। दूसरी ओर, एनडीए ने जबरदस्त जीत दर्ज की। बीजेपी 89, जेडीयू 85, एलजेपी (RV) 19 और अन्य सहयोगियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। गठबंधन ने कुल 202 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट गया।

यह भी पढ़ेंः-