पटना, 19 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के क्रम में सीतामढ़ी और शिवहर जिलों में करीब 600 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
सीतामढ़ी जिले में मुख्यमंत्री ने 346 करोड़ रुपए की लागत से 41 नई योजनाओं का शिलान्यास किया और 208.12 करोड़ रुपए की 26 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बाढ़ नियंत्रण, आधारभूत ढांचा और सामाजिक विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
कुमार ने कहा कि इनसे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
राज्य के सबसे छोटे जिले शिवहर में 42 करोड़ रुपए की लागत से 75 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 17 करोड़ रुपए की 28 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित भौगोलिक क्षेत्रफल के बावजूद शिवहर को मिली यह सौगात दर्शाती है कि सरकार क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने की दिशा में काम कर रही है।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पूर्ववर्ती शासन पर परोक्ष हमला किया।
लालू-राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पहले के दौर में विकास के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ और सत्ता से बाहर होने के बाद परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने पुनौरा धाम में बन रहे मां सीता मंदिर को अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में गिनाया। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक परियोजना से पूरे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा तथा और इसके लिए करोड़ों रुपये का फंड आवंटित किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण के लिए चल रहे कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थायी समाधान की दिशा में सरकार गंभीरता से आगे बढ़ रही है।
आर्थिक मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का लक्ष्य दोहराया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि रोजगार और स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक की मदद का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त जमीन समेत कई रियायतें दी जा रही हैं और इसके लिए अलग-अलग विभागों का गठन भी किया गया है।
सीतामढ़ी की सभा में मुख्यमंत्री ने आंकड़ों के जरिए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अधूरी योजनाओं को समय पर पूरा करने का भरोसा दिया।
उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से कई बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं।
भाषा कैलाश राजकुमार
राजकुमार