नीतीश कुमार ने पटना में ‘सिर्फ महिलाओं’ के लिए 20 बसें शुरू कीं

नीतीश कुमार ने पटना में ‘सिर्फ महिलाओं’ के लिए 20 बसें शुरू कीं

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 03:30 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 16 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए राज्य परिवहन निगम की 20 गुलाबी बसें हरी झंडी दिखाकर रवाना कीं।

उन्होंने राज्य में सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता में सुधार के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसीएल) की 166 डीलक्स बसों की भी शुरुआत की।

यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्य सरकार के कई अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले उनका निरीक्षण किया और उनमें प्रदान की गयी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत अब 20 गुलाबी बसों का संचालन शुरू हो गया है। इससे महिलाओं की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगी। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न जिलों में 166 डीलक्स बसें चलेंगी।’’

राज्य का 2024-25 का बजट पेश किये जाने के दौरान, सरकार ने चार शहरों – पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में विशेष रूप से महिलाओं के लिए गुलाबी बसें शुरू करने की योजना की घोषणा की थी।

राज्य परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘सभी 20 गुलाबी बसें सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) से चलने वाली हैं। ये केवल पटना में चलेंगी। दूसरे चरण में हम अन्य जिलों में गुलाबी बसों की सेवा शुरू करेंगे। इन बसों में महिला संचालक होंगी और ये रोजाना सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी।’’

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव