Bihar Election 2025 || Image- IBC24 News File
Bihar Today Voting Day: पटना: बिहार में आज होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 121 निर्वाचन क्षेत्रों में 3.75 करोड़ मतदाता 45,341 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण के मतदान में 1,314 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण के मतदान में राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव, भाजपा नेता सम्राट चौधरी और मंगल पांडे तथा जदयू के श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। तेज प्रताप यादव भी पहले चरण में मैदान में हैं। पहले चरण में जिन 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वे 18 जिलों में फैले हुए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इनमें 10.72 लाख ‘नए मतदाता’ हैं और 7.78 लाख मतदाता 18-19 वर्ष आयु वर्ग के हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, इन निर्वाचन क्षेत्रों की कुल जनसंख्या 6.60 करोड़ है। मतदान से पहले पीठासीन अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) मतदान एजेंटों को सौंप दी हैं। मध्य शहर पटना की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा कि शहर में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया, “क्षेत्रीय नियंत्रण किया जाएगा और गश्ती दल आज रात छापेमारी करेंगे। सुबह से ही जोनल और सुपर जोनल स्तर पर जाँच शुरू हो जाएगी। त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित कर दिए गए हैं। संचार माध्यम स्थापित कर दिए गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मतदाता शांतिपूर्वक मतदान करेंगे। महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और राज्य पुलिस तैनात की गई है। मतदान दलों के लिए नावों की भी व्यवस्था की गई है।”
Bihar Today Voting Day: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2015 से इस सीट पर काबिज हैं और उन्हें भाजपा के सतीश कुमार यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे। तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव, जिन्होंने राजद छोड़ने के बाद जनशक्ति जनता दल नाम से नई पार्टी बनाई है, ने इस सीट से प्रेम कुमार को मैदान में उतारा है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने चंचल सिंह को मैदान में उतारा है, जिससे राघोपुर की चुनावी रणनीति बदल सकती है। तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।
मुंगेर ज़िले की तारापुर सीट पर उपमुख्यमंत्री और भाजपा के सम्राट चौधरी, राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह के बीच मुकाबला है। 2010 और 2015 के चुनावों में इस सीट पर जदयू के उम्मीदवार जीते थे। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश कुमार और जन सुराज के सूरज कुमार से है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से मोकामा संसदीय क्षेत्र सुर्खियों में है। बाहुबलियों के बीच टकराव के लिए मशहूर मोकामा में इस बार जदयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह, जिन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, और पूर्व सांसद एवं प्रभावशाली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच मुकाबला है।
Bihar Today Voting Day: पटना साहिब भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव इस बार मैदान में नहीं हैं। इस सीट पर मुकाबला अपेक्षाकृत नए चेहरों के बीच है। भाजपा ने रत्नेश कुमार उर्फ रत्नेश कुशवाहा को मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने शशांत शेखर को टिकट दिया है। दरभंगा में बीजेपी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है और उनका मुकाबला 63 साल के राजद उम्मीदवार बिनोद मिश्रा से है। 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर सबसे युवा उम्मीदवार हैं और निर्वाचित होने पर वह सबसे युवा विधायक बन जाएंगी।
पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा। सुरक्षा कारणों से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय घटाकर शाम 5 बजे कर दिया गया है। पहले चरण के चुनाव में 122 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। जन सुराज पार्टी ने इस चरण में 119 उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीए में जेडी(यू) 57 सीटों पर, बीजेपी 48 और एलजेपी (रामविलास) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन के घटकों में, राजद पहले चरण में 73 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस 24 और भाकपा (माले) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन के घटकों के बीच कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा।