bihar cm oath/ image source: IBC24
Bihar CM Oath: पटना: बिहार की राजनीति में आज और कल का दिन बेहद खास है। नीतीश कुमार कल यानी कि 20 नवंबर को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह लगभग सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और नीतीश कुमार अनुमानित 12:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए के वरिष्ठ नेता और लगभग 13 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह आज शाम पटना पहुंचेंगे और रात में नीतीश कुमार के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद एनडीए के नेताओं के साथ डिनर भी आयोजित होगा।
इस बीच, नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन भी अंतिम चरण में है। आज सुबह 11:00 से 12:30 बजे के बीच भाजपा और जदयू के विधायक दल की अलग-अलग बैठकें होंगी। इसके बाद 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि नई एनडीए सरकार में कौन और कितने मंत्री होंगे। सूचना के मुताबिक, 20 नवंबर को नीतीश कुमार के साथ 23 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इसमें भाजपा और जदयू से 10-10, LJP (रामविलास), HAM-S और RLM से एक-एक मंत्री शामिल होंगे। हालांकि, कुल मंत्रियों की संख्या 36 होगी, बाकी मंत्री बाद में शपथ लेंगे।
डिप्टी सीएम पद पर सम्राट चौधरी का नाम तय है, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम के लिए विचार चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार के नाम की चर्चा है। इससे पहले मंगलवार को पटना और दिल्ली में नई सरकार गठन को लेकर लंबी बैठकें हुईं। दिल्ली में जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और संजय झा गृह मंत्री अमित शाह से मिले, इसके बाद पटना लौटकर नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह समारोह बिहार की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है। दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नीतीश कुमार का यह कार्यकाल इतिहास में दर्ज होगा। नए मंत्रिमंडल की घोषणा, शपथ ग्रहण और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति राज्य में राजनीतिक स्थिरता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। एनडीए की नई सरकार विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के एजेंडे के साथ आगामी पांच वर्षों के लिए तैयार है।