Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24
पटना: Patna News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक और मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने “जनहित और बड़े मकसद” को ध्यान में रखते हुए लिया है। किशोर ने स्पष्ट किया कि वे खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, बल्कि अपनी पूरी ऊर्जा पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में लगाएंगे। Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी पार्टी सदस्यों ने मिलकर यह फैसला किया है कि मुझे सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना है इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी जन सुराज के लिए एक बड़ा लक्ष्य तय किया है। किशोर ने कहा कि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतनी होंगी अन्यथा इसे हार के तौर पर देखा जाएगा।
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता अब जान चुकी है कि ये गठबंधन सत्ता की लूट के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप यह सोचते हैं कि बिहार को कितना लूटा जा सकता है, तो ऐसा ही होता है। NDA और महागठबंधन दोनों की यही स्थिति है। किशोर ने दावा किया कि सम्राट चौधरी के खिलाफ एक जाने-माने डॉक्टर चुनाव मैदान में उतरेंगे और तारापुर जैसी सीटों पर एनडीए को कड़ी चुनौती दी जाएगी।
#WATCH | पटना, बिहार: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “सभी पार्टी सदस्यों ने फैसला कर लिया है… हम सबने मिलकर फैसला किया है कि मुझे सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के काम पर ध्यान केंद्रित करना है, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं…”
NDA पर उन्होंने कहा, “बिहार… pic.twitter.com/DceZRzaCGW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2025