Bihar Election Counting Date: “मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर दिखेगा नेपाल जैसा नजारा”.. काउंटिंग से पहले किसने दी ये चेतावनी?.. जानें

Bihar Election Counting Date: सुनील सिंह ने कहा कि सिर्फ महागठबंधन के नेता नहीं बल्कि आम जनता भी सड़कों पर उतर जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में भी काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी की गई थी और घंटों तक मतगणना रुकी थी।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 03:22 PM IST

Bihar Election Counting Date || Image- The Hindu file

HIGHLIGHTS
  • बिहार चुनाव 14 नवंबर को मतगणना
  • एग्जिट पोल्स में एनडीए बहुमत के करीब
  • सुनील सिंह ने गड़बड़ी पर दी चेतावनी

Bihar Election Counting Date: पटना: कल यानी शुक्रवार, 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। वोटों की गिनती सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए काउंटिंग के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस के जवान और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। भाजपा, कांग्रेस, राजद और जेडीयू समेत सभी दलों के नेताओं की दिल की धड़कने तेज हो गई हैं।

Bihar Election Counting Updates Live: राजद-कांग्रेस पोल्स के नतीजें

बात करें मीडिया और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स की तो लगभग सभी सर्वे में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की वापसी की संभावना जताई गई है। सभी पोल्स में एनडीए बहुमत के करीब नजर आ रहा है। हालांकि हमेशा की तरह राजद-कांग्रेस के महागठबंधन ने इन पोल्स को खारिज कर दिया है। इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है और दावा किया है कि इस बार बिहार में बम्पर वोटिंग हुई है, जो बदलाव के साफ संकेत हैं।

Bihar Counting Breaking News: सुनील सिंह की चेतावनी

Bihar Election Counting Date: इस बीच, राजद के एक एमएलसी सुनील सिंह ने वीडियो जारी करते हुए साफ तौर पर कहा है कि अगर काउंटिंग के दिन किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो सड़कों पर नेपाल की तरह नजारा होगा। सुनील सिंह ने यह दावा भी किया कि सत्ताधारी दल भाजपा और जदयू नतीजों को प्रभावित भी कर सकते हैं।

सुनील सिंह ने कहा कि सिर्फ महागठबंधन के नेता नहीं बल्कि आम जनता भी सड़कों पर उतर जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में भी काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी की गई थी और घंटों तक मतगणना रुकी थी। लेकिन अगर इस बार ऐसा कुछ हुआ तो या तो उम्मीदवार बाहर आएंगे या फिर रिटर्निंग अफसर बाहर आएंगे। आप भी सुनें उनका पूरा बयान..

इन्हें भी पढ़ें:

प्रश्न: बिहार विधानसभा मतगणना कब होगी?

उत्तर: बिहार विधानसभा 2025 की मतगणना 14 नवंबर, सुबह 7 बजे से शुरू होगी।

प्रश्न: सुनील सिंह ने किस चीज़ को लेकर चेतावनी दी?

उत्तर: उन्होंने काउंटिंग में गड़बड़ी होने पर सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा होने की चेतावनी दी।

प्रश्न: एग्जिट पोल्स में किस दल को बहुमत दिखाया गया?

उत्तर: लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए बहुमत के करीब दिख रहा है।