Bihar Election Manish Kashyap: चर्चित यू-ट्यूबर मनीष कश्यप लड़ेंगे चुनाव.. प्रशांत किशोर के जनसुराज ने इस सीट से बनाया अपना उम्मीदवार..

कांग्रेस ने भले ही पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग का एलान नहीं किया है। सूची में कई अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 04:32 PM IST

Bihar Election Manish Kashyap || Image- ibc24 News File

HIGHLIGHTS
  • मनीष कश्यप को जनसुराज का टिकट
  • चनपटिया से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
  • बिहार में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Bihar Election Manish Kashyap: पटना: लम्बे वक़्त के बाद बिहार के विधानसभा चुनावों में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन एनडीए, दूसरी और विपक्षी अलायंस इंडिया तो तीसरी ताकत के तौर पर दोनों ही गठबंधन को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की चुनौती मिल रही है।

बात करें उम्मीदवारों की सूची की तो जनसुराज ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपने सभी नाम फाइनल कर दिए है। पीके के जनसुराज ने अबतक कैंडिडेट्स की दो सूची जारी की है। पहली सूची में 66 जबकि दूसरे में 71 नाम शामिल थे। पार्टी ने अब एक और बड़ा फैसला लेते हुए चर्चित लेकिन विवादित यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को भी मैदान में उतार दिया है। मनीष कश्यप को पश्चिमी चम्पारण जिले के चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी सिम्बल सौंपा गया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप 18 अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे। हालांकि प्रशांत किशोर खुद भी चुनाव नहीं लड़ने की बात कह चुके है।

कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार

दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने दरभंगा जिले के जाले सीट से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। यहाँ से अब ऋषि मिश्रा कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। हालांकि ऋषि राजद के नेता है, जबकि बंटवारे के दौरान यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। इससे पहले यहाँ से नौशाद खान को टिकट दिया गया था।

क्यों कटा नौशाद का टिकट?

Bihar Election Manish Kashyap: बता दें कि, नौशाद खान वही कांग्रेस नेता है जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने का आरोप है। नौशाद पर इस मामले में पुलिस में प्रकरण भी दर्ज है और वह कथित तौर पर फरार भी चल रहा है। उसे अपने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी जिसे, कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। कांग्रेस की लिस्ट सामने आने के बाद इस पर काफी विवाद हुआ था, हालांकि अब ऋषि मिश्रा को कैंडिडेट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि, कांग्रेस लिए यह सीट पहले भी विवादों में घिरी रही है। बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मशकूर उस्मानी को उम्मीदवार बनाया था। तब उनको लेकर भी विवाद हुआ था।

दूसरी एनडीए के मुख्या घटक दल भाजपा ने जले सीट से जीवेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जीवेश भाजपा के दिग्गज विधायक है और मौजूदा कार्यकाल में वह नीतेश मंत्रिमण्डल में भी शामिल थे।

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

Bihar Election Congress Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें कुल 48 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। विपक्षी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस बिहार में राजद, लेफ्ट समेत दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 21 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

सीटों का बंटवारा अब भी साफ़ नहीं

Bihar Election Manish Kashyap: कांग्रेस ने भले ही पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग का एलान नहीं किया है। सूची में कई अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इनमें बथनाहा (एससी) से इंजीनियर नवीन कुमार, कोरहा (एससी) से पूनम पासवान, और मनीहारी (एसटी) से मनोहर प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, खगड़िया से डॉ. चंदन यादव, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, और औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह का नाम भी सूची में शामिल हैं।

READ MORE: नीतीश ने बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त किया, राजग को मिलेगा ऐतिहासिक जनादेश: शाह

READ ALSO: एक करोड़ से ज्यादा के इनामी रुपेश समेत 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम और गृहमंत्री कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Q1. मनीष कश्यप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे?

वे प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी से चनपटिया सीट से लड़ेंगे।

Q2. जनसुराज पार्टी ने कितनी सूचियाँ जारी की हैं?

अब तक दो सूचियाँ जारी हुईं — पहली में 66 और दूसरी में 71 नाम।

Q3. बिहार में मुकाबला किसके बीच होगा?

एनडीए, इंडिया गठबंधन और जनसुराज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला संभावित है।