Bihar Election Result 2025 / Image Source : IBC24
Bihar Election Result 2025 पटना: बिहार चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। 243 में से 202 सीटों के साथ NDA रिकॉर्ड जीत की ओर है, जबकि महागठबंधन के खाते में 37 सीटें आ रही हैं। बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी धमक देखने को मिली। 25 सीटों पर लड़ी ओवैसी की पार्टी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। जोकीहाट से मोहम्मद मर्शीद आलम, कोचाधामन से एमडी सरवर आलम, अमौर से अख्तरुल ईमान, बहादुरगंज से एनडी तौसीफ आलम ने जीत हासिल की है। वहीं पूर्णिया की बायसी सीट से AIMIM के गुलाम सरवर की जीत लगभग तय है।
Bihar Election Result 2025 इस जीत के बाद ओवैसी ने कहा कि “मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया… बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है। हम उसे स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए। वहां के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बने…”
Bihar Election Result 2025 आरजेडी और कांग्रेस इस बार बैकफुट है। बिहार चुनाव में महागठबंधन के 6 दलों को 30 सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है। इन दलों के साथ आकर भी इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। 2020 के चुनाव के बाद नीतीश ने 2022 में आरजेडी के साथ आकर पाला बदल लिया था। 2025 चुनाव के आंकड़े ने नीतीश को विपक्ष के साथ जाकर सरकार बना लेने का ऑप्शन बंद कर दिया है। यानी अब विपक्ष के साथ जाकर नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर सरकार नहीं बना पाएंगे।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया… बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है। हम उसे स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में… pic.twitter.com/AL6shpQeyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025