Pension Increase News: सरकार ने बढ़ाया मासिक पेंशन.. अब 6000 की जगह मिलेगा 15 हजार रुपये, पारिवारिक पेंशन में भी इजाफा

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन ले रहे पत्रकारों की मौत होने पर उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार की जगह 10 हजार की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।’

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 12:24 PM IST

Bihar Journlist Pension Increase News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पत्रकारों की पेंशन ₹6000 से बढ़कर ₹15000 हुई।
  • मृत्यु पर आश्रित को अब ₹10000 मासिक पेंशन मिलेगी।
  • नीतीश सरकार का पत्रकारों के लिए बड़ा चुनावी तोहफ़ा।

Bihar Journlist Pension Increase News: पटना: बिहार राज्य में इसी साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार आम मतदाताओं को रिझाने के लिए हर दिन बड़े ऐलान कर रही है। पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य के पेंशनधारकों को सौगात देते हुए उनके पेंशन में बड़ी वृद्धि की थी।

बिहार में Pension Increase का लाभ किसे मिलेगा?

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी के फैसले को जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनशीलता का प्रमाण बताया था। जदयू ने कहा था कि यह एक करोड़, नौ लाख, से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला ऐतिहासिक निर्णय है।

बहरहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सभी पात्र पत्रकारों और उनके जीवनसाथियों के लिए ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत मासिक पेंशन लाभ में करीब ढाई गुना इजाफे का ऐलान किया है। सीएम ने अपने ‘एक्स’ हेंडल पर यह ऐलान करते हुए लिखा कि, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू॰ की जगह 10 हजार रू॰ की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।”

Pension Increase पर क्या कहा CM नीतीश ने?

Bihar Journlist Pension Increase News: नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि, “लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।”

प्रश्न 1: बिहार में पत्रकारों की पेंशन अब कितनी हो गई है?

उत्तर: बिहार सरकार ने पात्र पत्रकारों की मासिक पेंशन राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी है।

प्रश्न 2: पत्रकार की मृत्यु के बाद उसके आश्रित को कितनी पेंशन मिलेगी?

उत्तर: पत्रकार की मृत्यु होने की स्थिति में उसके पति या पत्नी को अब ₹3,000 की जगह ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।

प्रश्न 3: बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस योजना का उद्देश्य सेवानिवृत्त पत्रकारों को आर्थिक सहयोग देकर उन्हें सम्मानजनक जीवन-यापन में मदद करना और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उनकी भूमिका को मान्यता देना है।