Ravi Kishan Viral Statement || Image- Telegraph India file
Ravi Kishan Viral Statement: पटना: बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन यानी एनडीए इतिहास रचने की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल राजग 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 37 सीटों पर ही आगे है।
इन संभावित परिणामों के बीच अब भाजपा और जदयू नेताओं को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि बहुमत की स्थिति में नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
Ravi Kishan Viral Statement: बहरहाल इस बीच भाजपा के गोरखपुर के सांसद और स्टार रवि किशन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पिछले हफ्ते दिया था। उन्होंने यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया था। उन्होंने कहा था कि “NDA की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ऐसी-ऐसी सीटों पर जीत होने जा रही है जिसकी कल्पना बिहार के लोगों ने भी नहीं की थी। बहुत बड़ी लहर है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की कार्यशैली को जाता है।”
रवि किशन ने आगे कहा था, “बिहार अब कभी भी जंगलराज की तरफ नहीं जाना चाहेगा। बिहार अपने गौरव को तलाशता हुआ नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां तक पहुंचा है। अब बिहार किसी लालटेन की ओर नहीं जाएगा। बिहार एक ऐसी बड़ी छलांग लगाने वाला है कि पूरे देश को इस राज्य पर गर्व होगा।”
#WATCH | #BiharElection2025 | पटना, बिहार: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “NDA की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ऐसी-ऐसी सीटों पर जीत होने जा रही है जिसकी कल्पना बिहार के लोगों ने भी नहीं की थी। बहुत बड़ी लहर है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की कार्यशैली को जाता है…… pic.twitter.com/6ihubpRqol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025