Ravi Kishan Viral Statement: आखिरकार सच हो गया रवि किशन का ‘वो’ बयान!… कहा था, ‘किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी’… आप खुद सुनें..

Ravi Kishan Viral Statement: भाजपा के गोरखपुर के सांसद और स्टार रवि किशन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पिछले हफ्ते दिया था। उन्होंने यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया था।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 02:26 PM IST

Ravi Kishan Viral Statement || Image- Telegraph India file

HIGHLIGHTS
  • रवि किशन की भविष्यवाणी अब सच साबित
  • एनडीए की बड़ी जीत के रुझान
  • वायरल हुआ पुराना बयान

Ravi Kishan Viral Statement: पटना: बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन यानी एनडीए इतिहास रचने की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल राजग 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 37 सीटों पर ही आगे है।

Ravi Kishan on Bihar Election Result: की थी ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी

इन संभावित परिणामों के बीच अब भाजपा और जदयू नेताओं को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि बहुमत की स्थिति में नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

Bihar Chunav Parinam 2025: पढ़ें क्या था पूरा बयान

Ravi Kishan Viral Statement: बहरहाल इस बीच भाजपा के गोरखपुर के सांसद और स्टार रवि किशन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पिछले हफ्ते दिया था। उन्होंने यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दिया था। उन्होंने कहा था कि “NDA की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ऐसी-ऐसी सीटों पर जीत होने जा रही है जिसकी कल्पना बिहार के लोगों ने भी नहीं की थी। बहुत बड़ी लहर है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की कार्यशैली को जाता है।”

रवि किशन ने आगे कहा था, “बिहार अब कभी भी जंगलराज की तरफ नहीं जाना चाहेगा। बिहार अपने गौरव को तलाशता हुआ नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां तक पहुंचा है। अब बिहार किसी लालटेन की ओर नहीं जाएगा। बिहार एक ऐसी बड़ी छलांग लगाने वाला है कि पूरे देश को इस राज्य पर गर्व होगा।”

 

इन्हें ही पढ़ें:

1. रवि किशन का वायरल बयान किस बारे में था?

उन्होंने कहा था कि एनडीए ऐसी सीटें जीतेगा जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

2. बिहार चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में कौन आगे है?

शुरुआती रुझानों में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ 200 से ज्यादा सीटों पर आगे है।

3. भाजपा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या स्पष्ट किया?

भाजपा ने कहा कि बहुमत की स्थिति में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।