Tejashwi Yadav Statement Today: चुनाव परिणाम के बाद पहली बार तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा, ‘ये राजद नहीं, बिहार की जनता की हार’

Tejashwi Yadav Statement Today: यादव की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद को यह समझने की जरूरत है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है।

Tejashwi Yadav Statement Today: चुनाव परिणाम के बाद पहली बार तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा, ‘ये राजद नहीं, बिहार की जनता की हार’

Tejashwi Yadav Statement Today || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 12, 2026 / 07:22 am IST
Published Date: January 12, 2026 6:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी का राजग पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप
  • चुनाव में जनता हारी व्यवस्था जीती
  • सरकार को सौ दिन की मोहलत

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर लोकतंत्र को “धन तंत्र” और “मशीन तंत्र” में बदलने का आरोप लगाया। रविवार को उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी नहीं, बल्कि बिहार की जनता हारी है। यूरोप दौरे से लौटने के बाद पटना पहुंचे यादव ने यह भी कहा कि वह राजग सरकार के कामकाज पर 100 दिनों तक कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और यह देखेंगे कि सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करती है या नहीं।

‘लोकतंत्र को धनतंत्र और मशीन तंत्र में बदल दिया’

गौरतलब है कि नवंबर 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राजग ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को करारी शिकस्त देकर बिहार की सत्ता बरकरार रखी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “पिछले साल हुए चुनावों में जनता हारी और व्यवस्था जीत गई। इन लोगों ने लोकतंत्र को धनतंत्र और मशीन तंत्र में बदल दिया।”

“धोखे के जरिए जीता गया चुनाव” : तेजस्वी

हालांकि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस आरोप को लेकर विस्तार से कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका इशारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया और सरकारी योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को 10,000 रुपये दिए जाने की ओर माना जा रहा है। यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान “षड्यंत्र रचा गया” और चुनाव “धोखे के जरिए जीता गया।”

 ⁠

‘100 दिनों तक रहेंगे चुप’ : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सकारात्मक राजनीति में विश्वास करती है, इसलिए वह मौजूदा सरकार के फैसलों और नीतियों पर 100 दिनों तक कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा, “देखते हैं हमारी माताओं और बहनों को दो लाख रुपये कब मिलते हैं। एक करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा? हर जिले में 4–5 कारखाने लगाने की बात हुई थी, देखते हैं क्या होता है।” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर के अंत में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। सरकार के अनुसार, इस योजना में उद्यम की सफलता के आधार पर दो लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान भी है।

तेजस्वी यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद को यह समझने की जरूरत है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता पासवान ने कहा कि जनता राजद के कार्यकाल के दौरान के “जंगल राज” को अभी तक नहीं भूली है। उन्होंने दावा किया कि 2005 के बाद राजद अपने दम पर सत्ता में वापसी की कल्पना भी नहीं कर सकता और पार्टी को कभी नीतीश कुमार के समर्थन तो कभी विभाजित राजग का सहारा लेना पड़ा।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown