Nitish Kumar Photo on Voter ID: ‘सीएम नीतीश कुमार को पत्नी मानूं या….’ महिला के वोटर आईडी में लगा दी सीएम की तस्वीर, पति काट रहा सरकारी कार्यालयों के चक्कर

Nitish Kumar Photo on Voter ID: 'सीएम नीतीश कुमार को पत्नी मानूं या....' महिला के वोटर आईडी में लगा दी सीएम की तस्वीर, पति काट रहा सरकारी कार्यालयों के चक्कर

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 05:46 PM IST

Nitish Kumar Photo on Voter ID: 'सीएम नीतीश कुमार को पत्नी मानूं या....' महिला के वोटर आईडी में लगा दी सीएम की तस्वीर / Image Source: viral

HIGHLIGHTS
  • महिला के वोटर ID पर नीतीश कुमार की तस्वीर
  • पति ने मीडिया से की शिकायत
  • BLO ने मामला छुपाने की दी सलाह

पटना: Nitish Kumar Photo on Voter ID आगमी दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, आज बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए रोक लगाने से इंकार कर दिया है। लेकिन इस बीच बिहार के माधेपुरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल यहां एक महिला के वोटर आईडी में सीएम नी​तीश कुमार की तस्वीर लगा दी गई है, लेकिन नाम महिला का की छपा हुआ है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की लापरवाही पर महिला का पति पूछ रहा है कि मैं किसे अपनी पत्नी मानूं…नीतीश कुमार को या महिला को जिसका नाम लिखा हुआ है।

Read More: नाबालिग छात्राओं के कपड़े उतरवाकर मासिक धर्म की जांच करता था प्राइवेट स्कूल का प्रींसिपल, सीएम तक पहुंची बात तो दिए ये निर्देश 

Nitish Kumar Photo on Voter ID महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया के सामने यह कार्ड दिखाया और इसे सिस्टम की बहुत बड़ी चूक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक आम गलती नहीं है कि किसी व्यक्ति के पहचान पत्र पर एक पूरे राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर लग जाए। उन्होंने इसे चुनाव आयोग की लापरवाही और संवेदनशील सूचना प्रणाली की विफलता करार दिया। चंदन कुमार ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उन्हें अपनी पत्नी के नाम से नया वोटर आईडी कार्ड मिला। लिफाफे पर नाम, पता और अन्य विवरण सही थे, लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर थी। उन्होंने जब यह गड़बड़ी लेकर बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पास पहुंचे तो उन्हें यह मामला किसी से साझा न करने की सलाह दी गई। इससे स्थिति और अधिक संदिग्ध हो गई।

चंदन ने सवाल उठाया कि वोटर आईडी में किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से आना तो समझा जा सकता है, लेकिन किसी राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर का इस तरह इस्तेमाल होना लापरवाही से कहीं अधिक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, “यह तकनीकी गलती नहीं बल्कि एक असंवेदनशीलता और जवाबदेही की कमी का उदाहरण है।”

Read More: Suzlon Share Price: शेयर थामे रहो! बड़ी तेजी की आहट, निवेशकों के लिए आया जबरदस्त अपडेट 

वोटर ID में गलत फोटो आने पर क्या करना चाहिए?

यदि वोटर ID में गलत फोटो छपी हो, तो तुरंत संबंधित BLO या जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत दर्ज कर सुधार हेतु आवेदन करना चाहिए।

क्या वोटर ID में मुख्यमंत्री की तस्वीर गलती से छप सकती है?

यह एक अत्यंत असामान्य और गंभीर लापरवाही का मामला है। यह सिर्फ तकनीकी गलती नहीं बल्कि प्रणालीगत असंवेदनशीलता और सुरक्षा चूक को दर्शाता है।

वोटर ID में गड़बड़ी होने पर ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

नागरिक NVSP पोर्टल (nvsp.in) या Voter Helpline App के जरिए फॉर्म 8 भरकर वोटर ID में गलत जानकारी को ठीक करवा सकते हैं।

वोटर ID में गड़बड़ी के कारण क्या चुनाव में वोट डालने से रोका जा सकता है?

अगर नाम और अन्य विवरण सही हैं तो गलत फोटो के बावजूद मतदान किया जा सकता है, लेकिन पहचान में दिक्कत हो सकती है, इसलिए सुधार ज़रूरी है।

वोटर ID में मुख्यमंत्री की तस्वीर आने पर क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है?

यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व गोपनीयता नियमों का उल्लंघन हो सकता है। ऐसे मामलों में निर्वाचन आयोग संबंधित विभागीय जांच कर सकता है और जवाबदेही तय की जाती है।