AIMIM in Bihar Election 2025: ओवैसी की अनदेखी ले डूबी महागठबंधन की लुटिया!.. AIMIM ने पांच सीटें जीतकर किया हर किसी को हैरान

AIMIM in Bihar Election 2025: हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट फैसला सुनाया है। ओवैसी ने कहा, ‘‘ हमारा ध्यान सीमांचल में प्रगति लाने, बाल मृत्यु दर को कम करने तथा स्कूल, अस्पताल, पुल और उद्योग बनाने पर होगा।’’

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 07:01 AM IST

AIMIM in Bihar Election 2025 || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीतीं
  • सीमांचल में ओवैसी का प्रभाव बढ़ा
  • विकास पर फोकस करेगी पार्टी

पटना: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव रखने वाली इस पार्टी ने 243 विधानसभा सीटों में से 29 पर चुनाव लड़ा। जिन सीटों पर उसने चुनाव लड़ा, उनमें से 24 सीट सीमांचल क्षेत्र की हैं।

Bihar Election Full Result: उम्मीदवारों के नतीजे और वोटों का अंतर

एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान ने अमौर सीट पर 38,928 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 1,00,836 वोट मिले। मोहम्मद सरवर आलम ने कोचाधामन में 23,021 वोटों से जीत हासिल की, उन्हें कुल 81,860 वोट मिले। गुलाम सरवर ने बैसी सीट पर 27,251 वोटों से जीत हासिल की और उन्हें कुल 92,766 वोट मिले। मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जोकीहाट सीट पर 28,803 वोटों से जीत हासिल की और उन्हें कुल 83,737 वोट मिले। बहादुरगंज सीट से पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद तौसीफ आलम ने 28,726 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें 87,315 वोट मिले। एआईएमआईएम ने सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन में शामिल हुए बिना, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा।

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: ओवैसी ने किया विकास का दावा

हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट फैसला सुनाया है। ओवैसी ने कहा, ‘‘ हमारा ध्यान सीमांचल में प्रगति लाने, बाल मृत्यु दर को कम करने तथा स्कूल, अस्पताल, पुल और उद्योग बनाने पर होगा।’’

इन्हें ही पढ़ें:

Q1. एआईएमआईएम ने बिहार चुनाव में कितनी सीटें जीतीं?

एआईएमआईएम ने इस चुनाव में कुल पाँच विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की।

Q2. एआईएमआईएम की जीत किन क्षेत्रों में अधिक रही?

एआईएमआईएम की अधिकतर जीत मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र की सीटों पर रही।

Q3. ओवैसी ने जीत के बाद क्या मुख्य बातें कही?

ओवैसी ने सीमांचल में विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएँ सुधारने की बात कही।