Tej Pratap Yadav Statement: क्या तेजस्वी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं तेज प्रताप?.. मीडिया को दिया जवाब सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग, पढ़ें किसे कहा निकम्मा..

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 11:37 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 11:37 AM IST

Tej Pratap Yadav Statement || Image- ANI NEWS File

HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप बोले- कोई हमारा मुकाबला नहीं
  • महुआ सीट पर जीत का जताया भरोसा
  • 14 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम

Tej Pratap Yadav Statement: पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (जद) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने महुआ के लोगों का भरपूर समर्थन मिलने का भरोसा जताया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, उनकी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “आप सभी को महुआ आना चाहिए और देखना चाहिए कि मुझे समर्थन मिल रहा है या नहीं। कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। कोई भी ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा नहीं हो सकता। मुसलमानों को निशाना बनाने का माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए।”

14 नवंबर को परिणामों की घोषणा

इसे पहले शुक्रवार को जेजेडी प्रमुख यादव ने कहा कि मतदाता 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का निर्धारण करेंगे और कहा कि 14 नवंबर को परिणामों की घोषणा के बाद समय तय करेगा कि कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का एजेंडा राज्य के लोगों के लिए काम करना है।

Tej Pratap Yadav Statement: बिहार में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर यादव ने संवाददाताओं से कहा, “सब कुछ मतदाताओं के मूड पर निर्भर करता है। केवल समय ही बताएगा कि क्या होता है। मुझे क्या करना चाहिए (अगर तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित किया गया है) मुझे महुआ में कोई चुनौती नहीं है। मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता। हमारा एजेंडा केवल बिहार के लिए काम करना है।”

इससे पहले, यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया जिसमें वह अपनी दादी की तस्वीर लेकर चल रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा था, “मैं अपनी दादी और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं। इस शुभ अवसर पर, क्योंकि मुझे अपना नामांकन दाखिल करना है, मैं अपनी दादी को अपने साथ लाया हूं। वह हमारे दिलों में रहती हैं। महुआ के लोग उनके लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन करेंगे। मैंने महुआ को जिला बनाने और युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए काम किया।”

Tej Pratap Yadav Statement: बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनावी मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी(यू)) के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के बीच होगा। हालांकि, बिहार चुनावी जंग में जेजेडी अकेली नई पार्टी नहीं है, बल्कि प्रशांत किशोर की जन सुराज ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:

बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने बनाई दूरी, फैसले से कांग्रेस के नेता हुए हैरान, उम्मीदवार कर रहे प्रचार की मांग 

सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में जीता कास्य पदक

Q1. तेज प्रताप यादव ने क्या दावा किया?

उन्होंने कहा कि महुआ सीट पर उनकी पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

Q2. बिहार चुनाव 2025 के नतीजे कब आएंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।

Q3. तेज प्रताप यादव किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं?

वे जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख के रूप में चुनाव मैदान में हैं।