Tej Pratap Mahua Election Result || Image- IBC24 News File
Tej Pratap Mahua Election Result: महुआ: जनशक्ति जनता दल पार्टी के मुखिया तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतरे। इस सीट पर उनका मुकाबला राजद विधायक मुकेश रौशन, लोजपा (रा) उम्मीदवार संजय सिंह और AIMIM के अमित कुमार से था। तेज प्रताप यादव ने इस सीट पर जमकर प्रचार प्रसार किया लेकिन शुक्रवार को आ रहे नतीजे में उनका हाल बुरा होता दिखाई दे रहा है।
महुआ सीट से NDA की तरफ से चिराग की पार्टी लोजपा (रा) ने संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया था। सातवें राउंड की गिनती खत्म होने थे 22703 वोटों के साथ वो बढ़त बनाये हुए हैं।
Tej Pratap Mahua Election Result: दूसरे नंबर पर राजद के मुकेश कुमार रौशन हैं। उन्हें 15919 वोट मिले हैं। ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार अमित कुमार को 7749 वोट मिले हैं। इस सीट से चौथे नंबर पर तेज प्रताप यादव हैं, जिन्हें अभी तक 4941 वोट मिले हैं।