Bihar Assembly Election 2025: पीएम मोदी आज से बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, कार्यकर्ताओं से भी होगा संवाद

Bihar Assembly Election 2025: पीएम मोदी आज से बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, कार्यकर्ताओं से भी होगा संवाद

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 06:47 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 06:55 AM IST

Bihar Assembly Election 2025/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी आज से बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत।
  • ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के तहत करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद।
  • बिहार में दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा।

Bihar Assembly Election 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद सत्र के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 15 अक्टूबर को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें: Police Suspend News: इस जिले में थाना प्रभारी और निरीक्षक सस्पेंड.. SP दफ्तर ने जारी किया आदेश, लगे है ये सनसनीखेज आरोप

कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे पीएम

Bihar Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने कहा, ‘‘बिहार में भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। मुझे 15 अक्टूबर को ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा।’’

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा आपका दिन, किसे मिलने वाला है गणेश जी का आशीर्वाद, यहां जानें आज का राशिफल

पीएम मोदी ने किया लोगों से आग्रह

Bihar Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा आग्रह है… आप सभी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें।’’ बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।