Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: आज से शुरू होगी राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, 16 दिन में 20 जिलों का करेंगे भ्रमण

Voter Adhikar Yatra:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 'वोट चोरी' के खिलाफ बिहार के रोहतास जिले 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 08:41 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 10:17 AM IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी बिहार के रोहतास जिले 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे।
  • बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी होंगे रैली में शामिल।
  • बिहार में कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ राहुल यह यात्रा निकाल रहे हैं।

पटना: Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ के खिलाफ रविवार को बिहार के रोहतास जिले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे, जिसमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की इस यात्रा में बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में 16 दिन में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर कही ये बात

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है। संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए।’ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा के ‘डबल इंजन’ का एक डिब्बा नहीं बनाने दिया जा सकता। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है। राहुल गांधी जी ने संघर्ष शुरु किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके। ‘ उन्होंने कहा , ‘हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपील की, तो उच्चतम न्यायालय को भी इसमें दखल देना पड़ा। यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था। ये आपकी, हमारी पहचान छीनने का षड्यंत्र था। ‘

यह भी पढ़ें: Actress Jyoti Chandekar Passed Away: मशहूरफिल्म अभिनेत्री का हुआ निधन, 68 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

लोगों से छीना जा रहा वोट देने का अधिकार : पवन खेड़ा

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: खेड़ा ने दावा किया कि आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, कल उनकी भागीदारी छीनी जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘चुनाव आयोग इस ‘डबल इंजन’ का एक डब्बा बनकर रह जाए, ये हमें स्वीकार नहीं होगा। हम इसे लेकर संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बिहार के लोगों से हम आग्रह करते हैं कि यह आपके अधिकार और हक की यात्रा है। आप भी इस यात्रा में शामिल हों, ताकि बिहार से लोकतंत्र को दिशा मिल सके।’ उन्होंने कहा, ”वोटर अधिकार यात्रा’ एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। हम सबके अस्तित्व की लड़ाई के लिए ये यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।’

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें अपने इलाके का हाल

इन शहरों से गुजरेगी राहुल की रैली

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ यह यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।