रामचरितमानस विवाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, सरकार धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप नहीं करती

रामचरितमानस विवाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, सरकार धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप नहीं करती

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 09:48 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 09:48 PM IST

पटना, 17 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी को तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार किसी की धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप नहीं करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कोई किसी भी धर्म को मानने वाला हो, उसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है।’’

अरवल जिले में अपनी ‘‘सद्भावना यात्रा’’ के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामचरितमानस विवाद पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिस प्रकार लोग धर्म का पालन करते हैं उस प्रकार से धर्म का पालन करें। सबको इज्जत मिलनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए। जिसको जैसे लगे उसी प्रकार से पूजा करे। हमने तो पहले ही समझा (चंद्रशेखर को) दिया है।’’

नीतीश ने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री ने भी मामले को स्पष्ट कर दिया है। अब इस पर कोई बात करने का मलतब नहीं है। हम तो यही कहेंगे कि इन सभी चीजों पर ध्यान मत दीजिए।’’

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल में नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दावा किया था, ‘‘मनु स्मृति, रामचरितमानस और ‘बंच ऑफ थॉट्स’ (आरएसएस विचारक एम एस गोलवलकर द्वारा लिखित) ने समाज में नफरत को बढ़ावा दिया है। यही कारण है कि इन (कार्यों) को दलितों और ओबीसी से विरोध का सामना करना पड़ रहा है।’’

भाषा अनवर

शफीक

शफीक