Bihar Weather News: इस जिले में आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, सात लोगों की मौत, कई घर हुए क्षतिग्रस्त
Bihar Weather News: इस जिले में आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, सात लोगों की मौत, कई घर हुए क्षतिग्रस्त
Bihar Weather News | Photo Credit: IBC24
- सीवान जिले में 7 लोगों की मौत, भारी बारिश और ओलावृष्टि से तबाही
- कई घर क्षतिग्रस्त, पेड़ उखड़ने की घटनाएं सामने आईं
- मृतकों के परिजनों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश
पटना: Bihar Weather News बिहार के सीवान जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बारिश और ओलावृष्टि से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ उखड़ गए।
बयान में कहा गया, ‘‘सोमवार को सीवान जिले के बड़हरिया, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज तथा गौरैया कोठी समेत कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।’’
डीएमडी ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को वर्तमान मानदंडों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मुआवजा मिले। अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नालंदा जिले में उस समय सबसे अधिक 23 लोग मारे गए थे।

Facebook



