Bihar Road Accident News: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर हुई तीन लोगों की मौत, 4 हुए घायल

Bihar Road Accident News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 10:01 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 10:01 AM IST

Hathras Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • वैशाली जिले के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
  • सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार टकराने से ये हादसा हुआ।

Bihar Road Accident News: हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा सोमवार तड़के सुबह हुआ है और हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार

Bihar Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर जिले के जंदाहा रोड औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत नाइपर गेट के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार टकराने से कार सवार एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए। हादसे की सूचना पर राहगीर एक आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया गया।

एमपी के रहने वाले हैं मृतक

Bihar Road Accident News:  हादसे में मरने वालों की पहचान मध्य प्रदेश जिले के गनौर निवासी झींगा चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र राजबाई चौधरी, छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी गणेश प्रताप यादव के 24 वर्षीय पुत्र हेमंत प्रताप यादव एवं डरधनिया वकसाहा मध्य प्रदेश निवासी गिवर्धन यादव के 23 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप यादव के रूप में हुई है।

बिहार और यूपी के है सभी घायल

Bihar Road Accident News: वहीं इस हादसे में घायल होने वालों की पहचान हाजीपुर के चकुडा उर्फ मिल्की गांव निवासी अरुण चौधरी की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौधरी, उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी सरोज वर्मा की 26 वर्षीय पत्नी शालिनी वर्मा, कपिल कुमार और समस्तीपुर जिले के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय शिव बच्चन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi on Women World Cup: महिला विश्वकप में टीम इंडिया की जीत पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- अब निडर होकर सपने देख सकेंगी लड़कियां

यह भी पढ़ें: Dipti Sharma World Cup 2025: टीम इंडिया ने जीता महिला वर्ल्ड कप, भावुक हुए क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के माता-पिता, कही दिल छू लेने वाली बात 

यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur Viral Video: कप्तान हरमनप्रीत ने छू लिए ICC चीफ जय शाह के पैर.. ट्रॉफी लेने के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि, वायरल हो रहा वीडियो..