Bihar IAS Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ कई सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar IAS Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ कई सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 11:23 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 11:25 PM IST

Bihar IAS Transfer | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारियों के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया
  • एस. सिद्धार्थ को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया गया
  • कई अधिकारियों को मौजूदा पद के साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया

पटना: Bihar IAS Transfer बिहार सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए विभिन्न विभागों में पदस्थ कई वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का तबादला किया और उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय और शिक्षा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ को अब राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Read More: MP Road Accident News: अनियंत्रित होकर घर पर पलटा रेत से भरा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत   

Bihar IAS Transfer वहीं, 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बमराह को राज्य सरकार के राजस्व बोर्ड में अध्यक्ष-सह-सदस्य नियुक्त किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, जो वर्तमान में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अब कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

Read More: Karnataka Crime News: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म.. आरोपी समेत हॉस्टल वार्डन, प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज

इसी प्रकार, बी राजेंद्र (1995 बैच के आईएएस अधिकारी), जो वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस पद पर कार्यरत हैं, उसी पद पर रहते हुए शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। अधिसूचना के अनुसार, आनंद किशोर (1996 बैच के आईएएस अधिकारी), जो वर्तमान में वित्त विभाग के प्रधान सचिव पद पर कार्यरत हैं, अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

बिहार का नया विकास आयुक्त किसे बनाया गया है?

1991 बैच के IAS अधिकारी एस. सिद्धार्थ को बिहार का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।

हरजोत कौर बमराह को कौन-सा पद दिया गया है?

उन्हें राजस्व बोर्ड में अध्यक्ष-सह-सदस्य नियुक्त किया गया है।

अरविंद कुमार चौधरी को कौन-सा अतिरिक्त प्रभार मिला है?

उन्हें कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।