Mahagathbandhan manifesto, image source: ibc24
पटना: VandeBharat, बिहार के चुनावी दंगल में सीएम फेस के ऐलान के बाद महागठबंधन फुल फॉर्म में है। NDA पर बढ़त बनाने के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को अपने संयुक्त घोषणा पत्र का भी ऐलान कर दिया, लेकिन खास बात ये है कि इसे पूरी तरह तेजस्वी यादव को समर्पित कर दिया गया। मेनिफेस्टों के कवर पर तेजस्वी यादव की तस्वीर है और उस पर लिखा है ”बिहार का तेजस्वी प्रण” और सम्पूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन।
इस मेनिफस्टों में बिहार की जनता से 20 वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान महागठबंधन के सभी अलायंस पार्टनर्स मौजूद रहे। तेजस्वी ने इस मौके पर कहा हमें केवल सरकार नहीं बनानी, बल्कि बिहार बनाना है। वहीं बात महागठबंधन के चुनाव घोषणा पत्र की तो इसमें कई बड़े वादे किए गए है, जिन्हें इन बिंदुओं के जरिए समझिए
20 महीने के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी..
माई-बहिन योजना में महिलाओं को 2,500 की आर्थिक मदद ..
जीविका दीदीयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा ..
हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी..
वक्फ कानून पर रोक का वादा…
हर व्यक्ति को 25 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा..
5 नए एक्सप्रेस-वे बनाने का वादा…
अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति..
प्रतियोगिता परीक्षा की फीस माफ होगी ..
दिव्यांगों को 3 हजार रुपए पेंशन ..
महागठबंधन ने जहां अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया वहीं NDA अलायंस 30 अक्टूबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगा, हालांकि NDA नेताओं ने महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है।