पटना में महिला का गला रेता शव बरामद, एक गिरफ्तार

पटना में महिला का गला रेता शव बरामद, एक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 10:56 PM IST

पटना, 16 मई (भाषा) बिहार पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 28-वर्षीय महिला का गला रेता शव पटना में उसके किराये के घर से मिला। शव आंशिक रूप से जला हुआ था।

महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और आरोपी उसे जानता था।

पुलिस अधीक्षक (मध्य पटना) स्वीटी सहरावत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार शाम को हमें सूचना मिली कि श्री कृष्णापुरी इलाके में एक अपार्टमेंट के फर्श पर एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने उसे खून से लथपथ पाया। उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था। वहां एक एलपीजी सिलेंडर भी पड़ा था।’’

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए।

सहरावत ने कहा कि महिला मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और वह पटना में अकेली रहती थी।

पुलिस ने अपार्टमेंट ब्लॉक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि सूरज कुमार नामक व्यक्ति आखिरी बार उसके फ्लैट पर आया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली।’’

सहरावत ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महिला को बचपन से जानता था और वे अक्सर मिलते थे, लेकिन किसी मुद्दे पर विवाद के बाद उसने कैंची से उसका गला काट दिया।

अधिकारी ने कहा कि उसने उसके शरीर को एलपीजी सिलेंडर से जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और फिर भाग गया।

एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरेश सुरभि

सुरभि