‘चुनाव लड़ने से भाग रहे कांग्रेस के बड़े नेता’, जानें भाजपा नेता ने क्यों कही ये बात

amar agrawal on congress: दरअसल, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करके चुनावी युद्ध में एक तरह से बढ़त हासिल कर ली है और अब भाजपा चुनावी प्रचार में जुटना चाह रही है।

‘चुनाव लड़ने से भाग रहे कांग्रेस के बड़े नेता’, जानें भाजपा नेता ने क्यों कही ये बात
Modified Date: March 4, 2024 / 09:49 pm IST
Published Date: March 4, 2024 9:48 pm IST

Amar agrawal on congress candidate: अंबिकापुर। बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने कहा है कि इस बार सरगुजा में 2 लाख से ज्यादा मतों से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी और हम सरगुजा लोकसभा के सभी आठों विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हीला हवाली कर चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं और छोटे नेताओं को चुनावी युद्ध में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

दरअसल, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करके चुनावी युद्ध में एक तरह से बढ़त हासिल कर ली है और अब भाजपा चुनावी प्रचार में जुटना चाह रही है। इसे लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरगुजा पहुंचकर भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अमर अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हीला हवाली कर चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं और छोटे नेताओं को चुनावी युद्ध में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे साफ है कि कांग्रेस पूरी तरीके से हताश और निराश हो चुकी है।

read more: झामुमो से जुड़े न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस ने कहा: कानून को दुरुस्त किया गया

 ⁠

उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा इस बार सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेगी और भाजपा के 400 पार के नारे में छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटें शामिल होगी। यही नहीं अमर अग्रवाल ने कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख आनंद शुक्ला पर पलटवार करते हुए कहा कि आनंद शुक्ला जिस पार्टी के 5 साल प्रवक्ता थे वह पार्टी अपने कारनामों के कारण ही सत्ता से बाहर हो गई। ऐसे में दूसरों पर आरोप लगाने से पहले आनंद शुक्ला को इस बारे में बात करनी चाहिए।

read more: Lathmar Holi 2024 : बरसाना और नंदगाँव की लट्ठमार होली, पौराणिक कथाओं में भी है वर्णन, जानें कैसे खेली जाती है ये HOLI

अमर अग्रवाल ने खुद को एक छोटा कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि सरगुजा में सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और इसी उत्साह में वह एक सहयात्री के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है की आला नेता इसके लिए एकजुट होते नजर आ रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com