mass shooting in lewiston
mass shooting in lewiston: वॉशिंगटन। अमेरिका के लेविस्टन शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर का सामना किया है। सीसीटीवी में हमलावर की तस्वीर कैद हुई है। वह हाथ में बंदूक लिए लोगों को निशाना बनाते हुए दिखा। वहीं इस घटना में 50 से 60 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। एंढ्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर संदिग्ध की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। लेविस्टन पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे लेविस्टन में सक्रिय गोलीबारी के सिलसिले में एक वाहन की तलाश कर रहे हैं, जिसका फ्रंट बम्पर काले रंग से रंगा हुआ है। मेन राज्य पुलिस ने सीएनएन से पुष्टि की कि तस्वीर संदिग्ध की कार की है। केंद्र ने कहा कि वे मरीजों को भर्ती करने के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों के साथ समन्वय कर रहे हैं।
mass shooting in lewiston: पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है। शेयर किए फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति फायरिंग राइफल पकड़ा हुआ नजर आ रहा है। लेविस्टन में सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर इस गोलीबारी में लोग घायल हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।