दिल्ली विधानसभा के एक्जिट पोल में आप को बहुमत, बीजेपी ने लगाई छलांग, लेकिन हार गई दिल्ली की जनता..जानिए कैसे?

दिल्ली विधानसभा के एक्जिट पोल में आप को बहुमत, बीजेपी ने लगाई छलांग, लेकिन हार गई दिल्ली की जनता..जानिए कैसे?

  •  
  • Publish Date - February 8, 2020 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए शनिवार को शाम छह बजे तक 54.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए सुबह आठ बजे शुरू मतदान के बाद अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं, इन पोल्स में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं, पिछले चुनाव की अपेक्षा बीजेपी की सीटें बढ़ती दिखाई दे रही हैं, हालांकि, पार्टी बहुमत से दूर रहेगी।

ये भी पढ़ें: ‘मेरा ये ट्वीट संभाल के रखना 48 सीटों के साथ बीजेपी…

दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 फरवरी 2015 को घोषित हुआ था, इसमें AAP ने 67 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी, वहीं, बीजेपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं, इसके अलावा कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार का मतदान प्रतिशत काफी कम है, हालांकि, अभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। फिर भी दिल्ली की जनता ने मतदान में ​रूचि नही दिखाई और पिछली बार की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ, जाहिर है दिल्ली हार गई।

ये भी पढ़ें: Poll of Polls: आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत, फिर स…

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा, दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं, मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं आज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 49 और बीजेपी को 21 सीटें मिल रही हैं, वहीं, कांग्रेस इन चुनावी रुझानों में खाता खोलते भी नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: ए​क्जिट पोल में फिर ‘आप’ की …