Adnan Sami Fraud Case : कार्यक्रम निरस्त होने के बाद भी इस मशहूर सिंगर ने नहीं लौटाया पैसा, अब पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

ग्वालियर में इवेंट ऑर्गनाइज़र ने सिंगर अदनान सामी पर 17.62 लाख रुपये एडवांस लेने और कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद राशि वापस न करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस ने नोटिस भेजा और बयान दर्ज करने के लिए मुंबई जाने की तैयारी की है।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 11:02 PM IST

Adnan Sami Fraud Case

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर की इवेंट ऑर्गनाइज़र ने अदनान सामी व उनकी टीम पर 17.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
  • कोर्ट के आदेश के बाद ग्वालियर पुलिस ने नोटिस भेजा और बयान दर्ज करने मुंबई जाएगी।
  • शिकायत के बावजूद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने जिला न्यायालय का रुख किया।

Adnan Sami Fraud Case ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले से एक बड़ा मामला सामने आया है। फेमस सिंगर अदनान सामी पर एक इवेंट को लेकर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। शहर की इवेंट ऑर्गनाइजर लावण्या सक्सेना ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने सिंगर को नोटिस भेजा है। पुलिस ने बताया की बयान दर्ज कराने के लिए ग्वालियर पुलिस की एक टीम मुंबई जाएंगी साथ ही जिला कोर्ट में ग्वालियर की स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश की।

Adnan Sami Fraud Case मिली जानकारी के अनुसार फेमस सिंगर अदनान सामी पर एक इवेंट को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोप है कि अदनान सामी की टीम को कार्यक्रम के लिए एडवांस दिया गया। इसके बाद भी शो को रद्द कर दिया गया और अब तक पैसे वापस नहीं किए गए। लावण्या सक्सेना के मुताबिक, अदनान सामी ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए 17 लाख 62 हजार रुपये एडवांस पेमेंट के तौर पर लिए थे, लेकिन शो रद्द कर दिया गया। नई तारीख देने का आश्वासन जरूर दिया, लेकिन न कार्यक्रम हुआ और न ही रकम लौटी।

पुलिस से नहीं मिली मदद

Adnan Sami Fraud Caseलावण्या सक्सैना का कहना है कि उन्होंने पहले पुलिस में लिखित शिकायत की थी. हालांकि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई , फिर जिला न्यायालय का रुख किया। कोर्ट ने शिकायत के बाद इंदरगंज थाना पुलिस और एसपी से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। ग्वालियर पुलिस ने बताया की पुलिस की एक टीम अब मुंबई जाकर गायक का बयान दर्ज करेगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

. पीड़िता ने अदनान सामी पर क्या आरोप लगाया है?

पीड़िता लावण्या सक्सेना का आरोप है कि सिंगर की टीम ने इवेंट के लिए 17.62 लाख रुपये एडवांस लिए, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने पर पैसे वापस नहीं किए गए।

मामले में पुलिस की कार्रवाई क्या है?

ग्वालियर पुलिस ने सिंगर को नोटिस भेजा है और एक टीम उनका बयान दर्ज करने मुंबई जाएगी।

मामला कोर्ट तक कैसे पहुँचा?

पीड़िता ने पहले पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया।