Adnan Sami Fraud Case
Adnan Sami Fraud Case ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले से एक बड़ा मामला सामने आया है। फेमस सिंगर अदनान सामी पर एक इवेंट को लेकर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। शहर की इवेंट ऑर्गनाइजर लावण्या सक्सेना ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने सिंगर को नोटिस भेजा है। पुलिस ने बताया की बयान दर्ज कराने के लिए ग्वालियर पुलिस की एक टीम मुंबई जाएंगी साथ ही जिला कोर्ट में ग्वालियर की स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश की।
Adnan Sami Fraud Case मिली जानकारी के अनुसार फेमस सिंगर अदनान सामी पर एक इवेंट को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोप है कि अदनान सामी की टीम को कार्यक्रम के लिए एडवांस दिया गया। इसके बाद भी शो को रद्द कर दिया गया और अब तक पैसे वापस नहीं किए गए। लावण्या सक्सेना के मुताबिक, अदनान सामी ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए 17 लाख 62 हजार रुपये एडवांस पेमेंट के तौर पर लिए थे, लेकिन शो रद्द कर दिया गया। नई तारीख देने का आश्वासन जरूर दिया, लेकिन न कार्यक्रम हुआ और न ही रकम लौटी।
Adnan Sami Fraud Caseलावण्या सक्सैना का कहना है कि उन्होंने पहले पुलिस में लिखित शिकायत की थी. हालांकि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई , फिर जिला न्यायालय का रुख किया। कोर्ट ने शिकायत के बाद इंदरगंज थाना पुलिस और एसपी से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। ग्वालियर पुलिस ने बताया की पुलिस की एक टीम अब मुंबई जाकर गायक का बयान दर्ज करेगी।