आखिरकार एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बता दिया अपने बच्चे के पिता का नाम, बेबाक जवाब सुनकर बोलती हुई बंद

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के घर 26 अगस्त को बेबी बॉय का जन्म हुआ था। नुसरत जहां अब जनता के बीच भी पहुंचना शुरू कर चुकी हैं, लेकिन नुजरस जहां जब भी घर से निकल रही हैं मीडिया उनसे सवाल भी जरूर कर रही है,

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के घर 26 अगस्त को बेबी बॉय का जन्म हुआ था। नुसरत जहां अब जनता के बीच भी पहुंचना शुरू कर चुकी हैं, लेकिन नुजरस जहां जब भी घर से निकल रही हैं मीडिया उनसे सवाल भी जरूर कर रही है, इस पर नुसरत बड़ी बेबाकी से इन सवालों का जवाब दे रही हैं, उनके जवाब लोगों की बोलती भी बंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 70.63 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: केन्द्र

हाल ही में जब नुसरत जहां (Nusrat Jahan) से एक बार फिर ये सवाल पूछा कि उनके बच्चे का बाप आखिर कौन है, हार कर एक्ट्रेस को जवाब देना ही पड़ा। दरअसल, बुधवार को कोलकाता में एक इवेंट में नुसरत पहुंची थीं, जहां रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया, एक्ट्रेस ने बिना किसी लाग-लपेट के साथ शब्दों में जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये बेकार सवाल है, किसी भी महिला से पूछना कि उनके बच्चे का बाप कौन है, ये उसके किरदार पर सवाल खड़े करता है। बच्चे के पिता को पता है कि वो उसके पिता हैं, हम साथ में बच्चे की अच्छी परवरिश कर रहे हैं, यश (Yash Dasgupta) और मैं साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री

इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि बच्चे की झलक कब दिखाएंगी? इस सवाल के जवाब में नुसरत ने कहा, ‘ये आप उसके पापा से पूछिए, वो किसी को उसे देखने नहीं देते।’ बता दें, बीते दिनों यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बच्चे को गोद में लेकर निकलते हुए स्पॉट किए गए थे। इस दौरान नुसरत भी उनके साथ ही थीं।

ये भी पढ़ें: चुनिंदा देश सुरक्षा परिषद के सुधारों को विफल कर रहे हैं, बहुपक्षवाद को नुकसान पहुंचा रहे हैं: लेखी

बता दें, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की प्रेग्नेंसी की खबरें जून के महीने में सामने आईं, इसके बाद लगातार नुसरत जहां और निखिल जैन के रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे, इस पर निखिल ने प्रेग्नेंसी की बात के बारे में कुछ भी न पता होने की बात कही। साथ ही कहा कि दोनों अलग हो गए हैं और अलग ही घरों में रहते हैं। इसके बाद ही बांग्ला एक्टर यश दास गुप्ता से रिश्ते की बात भी सामने आई।