Home » Breaking News » Today News Live Update 8 January: tatement of Union Minister Piyush Goyal
Today News Live Update 08 January
जबलपुर- शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल संचालन के आदेश
पूरे मप्र में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया आदेश
सुबह 10 बजे के बाद ही लगेंगी 1 से 5वी तक की कक्षाएं
सभी शासकीय और निजी स्कूलों के लिए आदेश हुआ जारी
रायपुर के भानपुरी वार्ड 4 में हुए बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह गिरफ्तार...शहर से बाहर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार....सायबर सेल और खमतराई थाना पुलिस की कार्यवाही...
सुकमा
जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाई IED
जवानों ने बरामद की 15 किलो की IED
IED को जवानों ने मौके पर किया निष्क्रिय
212 वाहिनी CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली कैम्प का मामला
आश्रम के धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा
जांच के नाम पर प्रशासन की खानापूर्ति
नहीं हुई आश्रम की 41 बच्चियों से पूछताछ
बिना बयान, पूछताछ और काउंसिलिंग के ही बच्चियां घर रवाना
आश्रम में रह रही 41 बच्चियों को परिजनों को सौंपा गया
रात के अंधेरे में गुपचुप बुलाए गए परिजन
बाल कल्याण समिति के दफ्तर में रखी गईं थीं 41 बच्चियां
इंदौर : महापौर पुष्पमित्र भार्गव का बड़ा बयान
शहर में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के लिए मॉल और रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों को आग्रह किया था
क्रिसमस पर सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री अभी भी लगे हुए हैं
उसको लगाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं
फिर भी इस राममय उत्सव में अकारण किसी ने असहयोग किया तो उसे इंदौर की जनता जवाब देना जानती है
मुझे नहीं लगता कि किसी को राम जी और राम के काम में आपत्ति होगी
सागर- भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया की तबीयत बिगड़ी
भोपाल के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अस्पताल पहुंच कर जाना पटेरिया का हाल
सीएम मोहन यादव से उचित इलाज के लिए की चर्चा
चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, "अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर अपना उचित स्थान मिलेगा। भगवान राम सबके लिए हैं और हर कोई भगवान राम के लिए है।"
जयपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में जारी है। इस गारंटी का लाभ 10 सालों में अनेक लोगों को मिला है... लोग प्रधानमंत्री मोदी वाली गाड़ी का उत्साह से स्वागत कर रहे हैं और योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।"
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "INDIA गठबंधन, 26 पार्टियों का गठबंधन है... उनके विचारों में भिन्नता हो सकती हैं लेकिन लोकतंत्र की यही खूबसूरती है... ये एक चर्चा का विषय है। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द से जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा और हम सब मजबूती से देश के संविधान के लिए, देश की जनता के लिए ये लड़ाई लड़ेंगे और उसमें विजयी होंगे।"
कर्नाटक: नई तेल खोज पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा, "कल तेल का पहला सैंपल मिल गया है, वहां पर 26 कुएं हैं जिसमें 4 शुरू किया गया है और मई तक उसमें गैस आ जाएगी और मई-जून तक हम प्रतिदिन में 45,000 बैरल उत्पादन करने में सक्षम होंगे। जो हमारे कुल कच्चे तेल उत्पादन का 7 प्रतिशत और हमारे गैस उत्पादन का 7 प्रतिशत होगा।"
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "देश की 140 करोड़ की जनता के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है... स्वास्थ्य हमारे लिए केवल देश के परिपेक्ष्य का हिस्सा नहीं है... विश्व हमारा परिवार है, ये हमारा संस्कार है... हमनें जो ज्ञान दिया है हम उसका पेटेंट नहीं करवाते हैं... हमने दुनिया की सेवा की है... कोरोना काल के दौरान हमारे पास अवसर था... हमारे यहां सस्ती दवाईयां होती हैं क्योंकि हमारे पास 15,000 से अधिक फार्मा कंपनियां हैं... "
रायगढ़, महाराष्ट्र: अग्निशमन अधिकारी प्रातिक शिंदे ने बताया, "...हमें 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तब से हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पानी की उपलब्धता लगातार नहीं है जिस वजह से कठिनाईयां आ रही हैं... अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि हम अंदर नहीं जा पा रहे हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए उनकी जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, "मैं चुनावों के सफल आचरण के लिए बांग्लादेश के लोगों को भी बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
देहरादून: ज्योतिष महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "वेदों में पूरे ब्रह्मांड का रहस्य समाया है। इस रहस्य को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र को समझना आवश्यक है... ज्योतिष एक ऐसा नेत्र है जो भूत भविष्य और वर्तमान, तीनों को एक साथ देख सकता है..."
अम्बिकपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है... पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है। संभाग स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है..."
गुजरात: सफीन हसन(डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद) ने कहा, "वीवीआईपी मूवमेंट और लोगों की सुविधा के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल कोई भी रूट बंद नहीं किया है। लेकिन रोड शो से कुछ घंटे पहले और रोड शो के बाद एयरपोर्ट सर्किल से लेकर इंदिरा ब्रिज तक यातायात रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी मूवमेंट के बाद खत्म होने के बाद यह खुलेगा। यह आवाजाही शाम 5 बजे से बंद हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए 500 से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है..."
#WATCH गुजरात: सफीन हसन(डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद) ने कहा, "वीवीआईपी मूवमेंट और लोगों की सुविधा के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल कोई भी रूट बंद नहीं किया है। लेकिन रोड शो से कुछ घंटे पहले और रोड शो के बाद एयरपोर्ट सर्किल से लेकर इंदिरा ब्रिज तक यातायात रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी… pic.twitter.com/7LIZ13J0Tg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बिलासपुर_
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बाद अब मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी अफसरशाही पर साधा निशाना, कहा-
भाजपा की सरकार बन गई है
भाजपा के कार्यकर्ताओं का सबको सम्मान करना पड़ेगा अधिकारी हो या कर्मचारी सबको उनका बात सुनना पड़ेगा
भाजपा के कार्यकर्ता अनैतिक काम के लिए नहीं बोलते भाजपा के कार्यकर्ता जायज काम के लिए बोलते हैं
किसी का काम नहीं हो रहा है उसके लिए बोलेंगे
राशन पेंशन के लिए बोलेंगे
जिसको लाभ नहीं मिल रहा है उसके लिए बोलेंगे
भाजपा के कार्यकर्ता जनता का काम कराने जाएंगे और अधिकारियों को काम करना पड़ेगा
पटना (बिहार): 'भारत न्याय यात्रा' पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी...इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें.."
#WATCH पटना (बिहार): 'भारत न्याय यात्रा' पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी...इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें.." pic.twitter.com/lm5ul1W1dw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बिलापसुर_
मंत्री ओपी चौधरी का बयान
राम को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-
जिन्होंने राम के नाम पर झूठा एफिडेविट कोर्ट में दिया उन्हें भगवान राम के बारे में बोलने का अधिकार नहीं
हमने भगवान राम के लिए मंदिर की बात घोषणा पत्र में की
यह भाजपा का घोषित एजेंडा है
500 वर्षों में जो नहीं हो पा रहा था नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में संपन्न हो रहा है
भोपाल
सीएम की भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक खत्म
भोपाल के विकास और लॉ एंड ऑर्डर का एक्शन प्लान तैयार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
हर संभाग में प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की बैठक की जा रही हैं
आज की बैठक में विधायक सांसद और तमाम अधिकारी मौजूद रहे
सुशासन के लिए की गई यह बैठक
आगामी कार्य योजना भी बनाई गई
जो सरकारी व्यवस्थाएं हैं योजनाएं हैं उनका लाभ भी नीचे तक मिले
विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता भी निर्धारित की गई है
विधायक और सांसदों ने भी सुझाव दिए हैं किस किस प्रकार से कहां क्या क्या विकास होना चाहिए
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु): बारिश की वजह से कई जिलों के आवासीय इलाकों में जलभराव हुआ।
#WATCH मयिलादुथुराई (तमिलनाडु): बारिश की वजह से कई जिलों के आवासीय इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/sMVu2rkvui
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..."
#WATCH पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..." pic.twitter.com/vkQZxEvmvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..."
#WATCH पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..." pic.twitter.com/vkQZxEvmvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव
भोपाल संभागीय समीक्षा बैठक कानून एवं व्यवस्था के संबंध में लेंगे बैठक
बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, निगमायुक्त समेत पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अफसर मौजूद
भोपाल संभाग को लेकर सीएम की दूसरी बड़ी बैठक
लोकसभा में प्रत्याशी को लेकर बनाई गई क्षेत्रवार समिति
लोकसभा वार बनाई गई समिति
31 जनवरी तक समिति को देनी होगी अपनी रिपोर्ट
समिति के सदस्यों को रहेंगे निर्देश सिर्फ दो से तीन नाम दिए जाएं
फरवरी में लोकसभा के टिकट ऐलान करने की रणनीति
क्षेत्रवार समिति मे लोकसभा प्रभारी जिला, जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी, विधायक एवं 2023 विधानसभा के प्रत्याशी....
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मोर्चा संगठन के चारों अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी...
जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, महापौर और निगम नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष को मिली समिति मे जगह
इंदौर : शराब के नशे में पिता ने बेटे पर फेंका खौलता हुआ गर्म पानी
घर में मिट पकाने को लेकर पिता और पुत्र के बीच में हुआ था विवाद
कुकर का खोलता गर्म पानी पिता ने बेटे पर फेंका
16 वर्ष आयुष गर्म पानी से झुलसा
पिता राजकुमार पर बेटे ने कराया मामला दर्ज
चंदन नगर थाना पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक
बैठक में उठा विधानसभा चुनाव मे हुए भीतरघात का मुद्दा
बैठक मे एक सुर मे सभी नेताओं ने कहा पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होना चाहिए कार्रवाई
अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए
जिन विधानसभा प्रत्याशियों और विधायकों ने शिकायत की उसकी जांच करवाई जाए
जांच मे भितरघात के सबूत मिले तो पार्टी से बाहर के रास्ता दिखाया जाए
समिति के सदस्यों ने बैठक में कहा आज बड़े नेताओं को चुनाव में उतरना चाहिए
पार्टी ने बड़े नेताओं को सब कुछ दिया आज पार्टी को उनकी जरूरत
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा और लोगों को एक-एक योजनाओं की 100% संतृप्ति मिलेगी।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा और लोगों को एक-एक योजनाओं की 100% संतृप्ति मिलेगी।" pic.twitter.com/9bNYyFw44F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
फरवरी माह में तय हो जाएंगे एमपी की सभी सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान-
लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया गया है
वरिष्ठ और युवा नेताओं को मिलाकर समितियां बनी है
हम लोग काम कर रहे हैं बहुत जल्दी प्रत्याशियों के नाम डिक्लेअर कर दिए जाएंगे
स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती हैऔर यहीं से नाम डिक्लेअर होंगे
फरवरी में 100% प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे
जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा
शंकराचार्य निश्चलानंद का मोदी और योगी पर हमला
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा
पुरी का शंकराचार्य बनाकर एक आतंकवादी को घूमा रहे हैं
क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यही दायित्व है
क्या हमको चुनौती देने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने?
मैं अकेले नहीं, मेरे साथ 33 करोड़ देवी-देवता हैं
ग्वालियर
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के खिलाफ वारंट,
MPMLA कोर्ट ने 10 हजार के जमानती वारंट से किया तलब,
दिग्विजय सिंह मानहनि केस में दर्ज होने थे सतीश सिकरवार के बयान,
कोर्ट में तीन सुनवाई में दर्ज कराने नही आएं बयान,
वकील ने दिया हवाला... साक्षी विधायक सतीश सिंह सिकरवार जान बूझकर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, इसलिए वारंट से बुलाया जाएं,
दिग्विजय सिंह ने भिंड की प्रेसवार्ता में कहा था...आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी के लोग पाकिस्तान के लिए करते हैं जासूसी,
जिसके विरूद्ध MPMLA कोर्ट में दायर हुआ था, दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहनि का केस दायर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..." pic.twitter.com/0Jh9RGECBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
भोपाल
थोड़ी देर में भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक...
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव लेंगे बैठक...
कानून व्यवस्था और संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा होगी...
मुख्य सचिव वीरा राणा,DGP सुधीर सक्सेना समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुँचे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल...
भोपल कलेक्टर,कमिश्नर समेत संभाग के अन्य अफसर भी मौजूद...
अफसर मुख्यमंत्री को देंगे प्रजेंटेशन...
उत्तर प्रदेश: मेरठ DM दीपक मीणा ने कहा, "ठंड बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर रैन बसेरे में कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था आदि की गई है... आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: मेरठ DM दीपक मीणा ने कहा, "ठंड बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर रैन बसेरे में कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था आदि की गई है... आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है..." pic.twitter.com/dDTpfbRmr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..." pic.twitter.com/0Jh9RGECBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
भोपाल-शिवराज सिंह चौहान का बयान। मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी,10 तारीख को फिर लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा। लाडली बहनों को लखपति बहना बनना है उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री और सरकार काम करेंगी।
इंदौर : क्राइम ब्रांच और सदर बाजार बाज़ार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से 3 लाख की ब्राउन शुगर हुई जप्त। आरोपी इन्दौर और आस पास के इलाके में युवाओं को करते थे ब्राउन शुगर सप्लाई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पुछताछ में जुटी
Today News Live Update 08 January: चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, “अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर अपना उचित स्थान मिलेगा। भगवान राम सबके लिए हैं और हर कोई भगवान राम के लिए है।”
#WATCH चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, "अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष… pic.twitter.com/gclkMANBT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
Today News Live Update 08 January: पटना (बिहार): ‘भारत न्याय यात्रा’ पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी…इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें..”
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इन उम्मीदवारों में स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता शामिल हैं। वहीं आज दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही AAP सांसद नारायण दास गुप्ता ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही AAP सांसद संजय सिंह ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया।
दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/JyOauWCsgU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
Nandkumar Baghel passes away: आपको बता दें कि दिवंगत नंदकुमार बघेल पिछले 3 महीने से बिमार चल रहे थे। जिसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल के पिता को ब्रेन और स्पाईन से सम्बंधित पुरानी बीमारी थी। 21 अक्टूबर 2023 श्री बालाजी हॉस्पिटल मोवा रायपुर मे भर्ती हुए तो उन्हें दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था और पुरे शरीर मे इन्फेक्शन फैला था जिसे सेप्टिसिमिया कहते है जिसकी वजह से नन्द कुमार बिस्तर में पड़ गए और इन्हे वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी।
बता दें कि पिछले साल नवंबर माह में तबीयत खराब होने पर नंद कुमार बघेल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल 21 अक्टूबर को पिता नंदकुमार बघेल से मिले थे। इस दौरान उन्होंने हालचाल जाना था।
जबलपुर- शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल संचालन के आदेश
पूरे मप्र में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया आदेश
सुबह 10 बजे के बाद ही लगेंगी 1 से 5वी तक की कक्षाएं
सभी शासकीय और निजी स्कूलों के लिए आदेश हुआ जारी
रायपुर के भानपुरी वार्ड 4 में हुए बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह गिरफ्तार...शहर से बाहर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार....सायबर सेल और खमतराई थाना पुलिस की कार्यवाही...
सुकमा
जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाई IED
जवानों ने बरामद की 15 किलो की IED
IED को जवानों ने मौके पर किया निष्क्रिय
212 वाहिनी CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली कैम्प का मामला
आश्रम के धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा
जांच के नाम पर प्रशासन की खानापूर्ति
नहीं हुई आश्रम की 41 बच्चियों से पूछताछ
बिना बयान, पूछताछ और काउंसिलिंग के ही बच्चियां घर रवाना
आश्रम में रह रही 41 बच्चियों को परिजनों को सौंपा गया
रात के अंधेरे में गुपचुप बुलाए गए परिजन
बाल कल्याण समिति के दफ्तर में रखी गईं थीं 41 बच्चियां
इंदौर : महापौर पुष्पमित्र भार्गव का बड़ा बयान
शहर में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के लिए मॉल और रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों को आग्रह किया था
क्रिसमस पर सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री अभी भी लगे हुए हैं
उसको लगाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं
फिर भी इस राममय उत्सव में अकारण किसी ने असहयोग किया तो उसे इंदौर की जनता जवाब देना जानती है
मुझे नहीं लगता कि किसी को राम जी और राम के काम में आपत्ति होगी
सागर- भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया की तबीयत बिगड़ी
भोपाल के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अस्पताल पहुंच कर जाना पटेरिया का हाल
सीएम मोहन यादव से उचित इलाज के लिए की चर्चा
चेन्नई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अयोध्या राम मंदिर पर कहा, "अयोध्या मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को दर्शाता है। भगवान राम सबके हैं और वह 140 करोड़ भारतीयों के हृदय में हैं। आज मैंने कार्यक्रम में भी पूछा और हर व्यक्ति इस बात से प्रसन्न था कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे भगवान राम को अपनी जन्मभूमि पर अपना उचित स्थान मिलेगा। भगवान राम सबके लिए हैं और हर कोई भगवान राम के लिए है।"
जयपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में जारी है। इस गारंटी का लाभ 10 सालों में अनेक लोगों को मिला है... लोग प्रधानमंत्री मोदी वाली गाड़ी का उत्साह से स्वागत कर रहे हैं और योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।"
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "INDIA गठबंधन, 26 पार्टियों का गठबंधन है... उनके विचारों में भिन्नता हो सकती हैं लेकिन लोकतंत्र की यही खूबसूरती है... ये एक चर्चा का विषय है। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द से जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा और हम सब मजबूती से देश के संविधान के लिए, देश की जनता के लिए ये लड़ाई लड़ेंगे और उसमें विजयी होंगे।"
कर्नाटक: नई तेल खोज पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा, "कल तेल का पहला सैंपल मिल गया है, वहां पर 26 कुएं हैं जिसमें 4 शुरू किया गया है और मई तक उसमें गैस आ जाएगी और मई-जून तक हम प्रतिदिन में 45,000 बैरल उत्पादन करने में सक्षम होंगे। जो हमारे कुल कच्चे तेल उत्पादन का 7 प्रतिशत और हमारे गैस उत्पादन का 7 प्रतिशत होगा।"
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "देश की 140 करोड़ की जनता के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है... स्वास्थ्य हमारे लिए केवल देश के परिपेक्ष्य का हिस्सा नहीं है... विश्व हमारा परिवार है, ये हमारा संस्कार है... हमनें जो ज्ञान दिया है हम उसका पेटेंट नहीं करवाते हैं... हमने दुनिया की सेवा की है... कोरोना काल के दौरान हमारे पास अवसर था... हमारे यहां सस्ती दवाईयां होती हैं क्योंकि हमारे पास 15,000 से अधिक फार्मा कंपनियां हैं... "
रायगढ़, महाराष्ट्र: अग्निशमन अधिकारी प्रातिक शिंदे ने बताया, "...हमें 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तब से हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पानी की उपलब्धता लगातार नहीं है जिस वजह से कठिनाईयां आ रही हैं... अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि हम अंदर नहीं जा पा रहे हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए उनकी जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, "मैं चुनावों के सफल आचरण के लिए बांग्लादेश के लोगों को भी बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
देहरादून: ज्योतिष महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "वेदों में पूरे ब्रह्मांड का रहस्य समाया है। इस रहस्य को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र को समझना आवश्यक है... ज्योतिष एक ऐसा नेत्र है जो भूत भविष्य और वर्तमान, तीनों को एक साथ देख सकता है..."
अम्बिकपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है... पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है। संभाग स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है..."
गुजरात: सफीन हसन(डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद) ने कहा, "वीवीआईपी मूवमेंट और लोगों की सुविधा के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल कोई भी रूट बंद नहीं किया है। लेकिन रोड शो से कुछ घंटे पहले और रोड शो के बाद एयरपोर्ट सर्किल से लेकर इंदिरा ब्रिज तक यातायात रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी मूवमेंट के बाद खत्म होने के बाद यह खुलेगा। यह आवाजाही शाम 5 बजे से बंद हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए 500 से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है..."
#WATCH गुजरात: सफीन हसन(डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद) ने कहा, "वीवीआईपी मूवमेंट और लोगों की सुविधा के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कल कोई भी रूट बंद नहीं किया है। लेकिन रोड शो से कुछ घंटे पहले और रोड शो के बाद एयरपोर्ट सर्किल से लेकर इंदिरा ब्रिज तक यातायात रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी… pic.twitter.com/7LIZ13J0Tg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बिलासपुर_
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बाद अब मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी अफसरशाही पर साधा निशाना, कहा-
भाजपा की सरकार बन गई है
भाजपा के कार्यकर्ताओं का सबको सम्मान करना पड़ेगा अधिकारी हो या कर्मचारी सबको उनका बात सुनना पड़ेगा
भाजपा के कार्यकर्ता अनैतिक काम के लिए नहीं बोलते भाजपा के कार्यकर्ता जायज काम के लिए बोलते हैं
किसी का काम नहीं हो रहा है उसके लिए बोलेंगे
राशन पेंशन के लिए बोलेंगे
जिसको लाभ नहीं मिल रहा है उसके लिए बोलेंगे
भाजपा के कार्यकर्ता जनता का काम कराने जाएंगे और अधिकारियों को काम करना पड़ेगा
पटना (बिहार): 'भारत न्याय यात्रा' पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी...इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें.."
#WATCH पटना (बिहार): 'भारत न्याय यात्रा' पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "क्या फर्क पड़ता है चाहे राहुल गांधी बिहार आ जाए या नीतीश जी, लालू जी...इनसे बिहार में कुछ फर्क पड़ना है क्या? राहुल गांधी पहले अपने आपको विकसित कर ले फिर भारत विकसित की बात करें.." pic.twitter.com/lm5ul1W1dw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बिलापसुर_
मंत्री ओपी चौधरी का बयान
राम को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-
जिन्होंने राम के नाम पर झूठा एफिडेविट कोर्ट में दिया उन्हें भगवान राम के बारे में बोलने का अधिकार नहीं
हमने भगवान राम के लिए मंदिर की बात घोषणा पत्र में की
यह भाजपा का घोषित एजेंडा है
500 वर्षों में जो नहीं हो पा रहा था नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में संपन्न हो रहा है
भोपाल
सीएम की भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक खत्म
भोपाल के विकास और लॉ एंड ऑर्डर का एक्शन प्लान तैयार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
हर संभाग में प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की बैठक की जा रही हैं
आज की बैठक में विधायक सांसद और तमाम अधिकारी मौजूद रहे
सुशासन के लिए की गई यह बैठक
आगामी कार्य योजना भी बनाई गई
जो सरकारी व्यवस्थाएं हैं योजनाएं हैं उनका लाभ भी नीचे तक मिले
विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता भी निर्धारित की गई है
विधायक और सांसदों ने भी सुझाव दिए हैं किस किस प्रकार से कहां क्या क्या विकास होना चाहिए
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु): बारिश की वजह से कई जिलों के आवासीय इलाकों में जलभराव हुआ।
#WATCH मयिलादुथुराई (तमिलनाडु): बारिश की वजह से कई जिलों के आवासीय इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/sMVu2rkvui
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..."
#WATCH पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..." pic.twitter.com/vkQZxEvmvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..."
#WATCH पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...पता नहीं इन लोगों(विपक्ष) को राम मंदिर से क्या बैर है... इस देश को अशफाक उल्ला खान चाहिए, कैप्टन हमीद चाहिए, बाबर और अफजल गुरू नहीं चाहिए..." pic.twitter.com/vkQZxEvmvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव
भोपाल संभागीय समीक्षा बैठक कानून एवं व्यवस्था के संबंध में लेंगे बैठक
बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, निगमायुक्त समेत पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अफसर मौजूद
भोपाल संभाग को लेकर सीएम की दूसरी बड़ी बैठक
लोकसभा में प्रत्याशी को लेकर बनाई गई क्षेत्रवार समिति
लोकसभा वार बनाई गई समिति
31 जनवरी तक समिति को देनी होगी अपनी रिपोर्ट
समिति के सदस्यों को रहेंगे निर्देश सिर्फ दो से तीन नाम दिए जाएं
फरवरी में लोकसभा के टिकट ऐलान करने की रणनीति
क्षेत्रवार समिति मे लोकसभा प्रभारी जिला, जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी, विधायक एवं 2023 विधानसभा के प्रत्याशी....
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मोर्चा संगठन के चारों अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी...
जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, महापौर और निगम नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष को मिली समिति मे जगह
इंदौर : शराब के नशे में पिता ने बेटे पर फेंका खौलता हुआ गर्म पानी
घर में मिट पकाने को लेकर पिता और पुत्र के बीच में हुआ था विवाद
कुकर का खोलता गर्म पानी पिता ने बेटे पर फेंका
16 वर्ष आयुष गर्म पानी से झुलसा
पिता राजकुमार पर बेटे ने कराया मामला दर्ज
चंदन नगर थाना पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक
बैठक में उठा विधानसभा चुनाव मे हुए भीतरघात का मुद्दा
बैठक मे एक सुर मे सभी नेताओं ने कहा पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होना चाहिए कार्रवाई
अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए
जिन विधानसभा प्रत्याशियों और विधायकों ने शिकायत की उसकी जांच करवाई जाए
जांच मे भितरघात के सबूत मिले तो पार्टी से बाहर के रास्ता दिखाया जाए
समिति के सदस्यों ने बैठक में कहा आज बड़े नेताओं को चुनाव में उतरना चाहिए
पार्टी ने बड़े नेताओं को सब कुछ दिया आज पार्टी को उनकी जरूरत
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा और लोगों को एक-एक योजनाओं की 100% संतृप्ति मिलेगी।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा और लोगों को एक-एक योजनाओं की 100% संतृप्ति मिलेगी।" pic.twitter.com/9bNYyFw44F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
फरवरी माह में तय हो जाएंगे एमपी की सभी सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान-
लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया गया है
वरिष्ठ और युवा नेताओं को मिलाकर समितियां बनी है
हम लोग काम कर रहे हैं बहुत जल्दी प्रत्याशियों के नाम डिक्लेअर कर दिए जाएंगे
स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती हैऔर यहीं से नाम डिक्लेअर होंगे
फरवरी में 100% प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे
जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा
शंकराचार्य निश्चलानंद का मोदी और योगी पर हमला
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा
पुरी का शंकराचार्य बनाकर एक आतंकवादी को घूमा रहे हैं
क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यही दायित्व है
क्या हमको चुनौती देने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने?
मैं अकेले नहीं, मेरे साथ 33 करोड़ देवी-देवता हैं
ग्वालियर
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के खिलाफ वारंट,
MPMLA कोर्ट ने 10 हजार के जमानती वारंट से किया तलब,
दिग्विजय सिंह मानहनि केस में दर्ज होने थे सतीश सिकरवार के बयान,
कोर्ट में तीन सुनवाई में दर्ज कराने नही आएं बयान,
वकील ने दिया हवाला... साक्षी विधायक सतीश सिंह सिकरवार जान बूझकर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, इसलिए वारंट से बुलाया जाएं,
दिग्विजय सिंह ने भिंड की प्रेसवार्ता में कहा था...आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी के लोग पाकिस्तान के लिए करते हैं जासूसी,
जिसके विरूद्ध MPMLA कोर्ट में दायर हुआ था, दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहनि का केस दायर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..." pic.twitter.com/0Jh9RGECBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
भोपाल
थोड़ी देर में भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक...
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव लेंगे बैठक...
कानून व्यवस्था और संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा होगी...
मुख्य सचिव वीरा राणा,DGP सुधीर सक्सेना समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुँचे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल...
भोपल कलेक्टर,कमिश्नर समेत संभाग के अन्य अफसर भी मौजूद...
अफसर मुख्यमंत्री को देंगे प्रजेंटेशन...
उत्तर प्रदेश: मेरठ DM दीपक मीणा ने कहा, "ठंड बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर रैन बसेरे में कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था आदि की गई है... आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: मेरठ DM दीपक मीणा ने कहा, "ठंड बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर रैन बसेरे में कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था आदि की गई है... आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है..." pic.twitter.com/dDTpfbRmr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी की सरकार में गरीब कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई, कांग्रेस जो कार्य 70 वर्षों में नहीं कर पाई उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किया... देश में हर वंचित को उसका हक मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है..." pic.twitter.com/0Jh9RGECBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
भोपाल-शिवराज सिंह चौहान का बयान। मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी,10 तारीख को फिर लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा। लाडली बहनों को लखपति बहना बनना है उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री और सरकार काम करेंगी।
इंदौर : क्राइम ब्रांच और सदर बाजार बाज़ार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से 3 लाख की ब्राउन शुगर हुई जप्त। आरोपी इन्दौर और आस पास के इलाके में युवाओं को करते थे ब्राउन शुगर सप्लाई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पुछताछ में जुटी