Bhopal News
भोपालः मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन आलमी तब्लीगी इज्तिमा को लेकर भोपाल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इज्तिमा से पहले हाई लेवल मीटिंग में भोपाल शहर के सभी ग्रामीण और शहरी थानों के टीआई और अधिकारी शामिल हुए। भोपाल के ईटखेड़ी में 14 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले तब्लीगी इज्तिमा के दौरान सुरक्षा 4000 का पुलिस बल व्यवस्था संभालेगा।
Bhopal News इसी व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और आईजी देहात अभय सिंह ने निर्देश दिए। बैठक में इज्तिमा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इज्तिमा स्थल की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक रूट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूपरेखा तैयार की गई। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Bhopal News बैठक में अधिकारियों को मौके पर बेहतर तालमेल और चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही आयोजन स्थल औए आसपास CCTV कैमरे लगाने, संवेदनशील स्थानों में अतिरिक्त बल लगाने के निर्देश भी दिए गए, इसके साथ ही आयोजन स्थल पर ड्रोन से निगरानी के भी निर्देश दिए गए। इज्तिमा में दुनिया भर से करीबन 10 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे।