Today Live News and Updates 5th Feb 2024: बीजेपी को 370 सीट-NDA 400 पर, पीएम मोदी ने सदन में किया ऐलान

Today Live News and Updates 5th Feb 2024: पीएम मोदी ने सदन में ऐलान करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पर बहुमत मिलेगा। 

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 08:26 AM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 10:34 PM IST

PM Narendra Modi replies to Motion of Thanks on the President's Address, in the Lok Sabha

Today Live News and Updates 5th Feb 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है।” पीएम मोदी ने सदन में ऐलान करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पर बहुमत मिलेगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन के बाद फ्लोर टेस्ट जीत लिया। विपक्ष में 29 विधायक रहे।

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान सीएम मोहन ने पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात के दौरान लंबी बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव की मुलाकात संसद भवन में हुई है। पीएम मोदी से मुलाकात होने के बाद सीएम मोहन यादव दोपहल में भोपाल लौटेंगे। इसके बाद सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे।