CG News: नाबालिग को बंधक बनाकर तीन दिनों तक बलात्कार करते रहे सगे दो भाई, चार आरोपी गिरफ्तार

minor raped in kondagaon: फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहरण कर सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का मामला आया है, जहाँ दो सगे भाईयों ने नाबालिग को तीन दिनों तक बंधक बना कर गैंगरेप किया।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 09:11 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 09:11 PM IST

minor raped in kondagaon: केशकाल। केशकाल विधानसभा के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहरण कर सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का मामला आया है, जहाँ दो सगे भाईयों ने नाबालिग को तीन दिनों तक बंधक बना कर गैंगरेप किया। फरसगांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कोंडागांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोभराज अग्रवाल ने बताया कि 25 अप्रैल को थाना फरसगाव क्षेत्रांतर्गत आयोजित एक देव मेला देखने गयी नाबालिग बालिका को 04 व्यक्तियों ने मोटरसायकल में जबरदस्ती बिठाकर अपहरण कर फरसगांव बाजार पास में स्थित एक घर में बालिका को बंधक बनाया। जिसके बाद दो सगे भाईयों ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। इसकी रिपोर्ट पर थाना फरसगाव में दिनांक 01 मई को अपराध क्रमांक 36/ 2023 धारा 363, 365. 366 (क), 376 (2/ढ), 376(3), 376 (घ/क), 34 भा.द.वि. 06, 17 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

read more: पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों से 20 करोड़ रुपए बरामद, CBI ने एक साथ 19 ठिकानों पर मारी रेड

परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पता तलाश में जुड़ गए। इस दौरान फरसगांव बाजार पारा निवासी मंगतू मण्डावी उम्र 18 वर्ष, मनोज मण्डावी 21 वर्ष, ग्राम सारबेडा निवासी भूपेन्द्र मरकाम 21 वर्ष बालिका के साथ घटना को अंजाम देना पाया गया । जिसमें आरोपी मंगतू मण्डावी और मनोज मण्डावी के द्वारा नाबालिग पीडिता को अपने घर में लगातार 03 दिन तक बंधक बनाकर रखना और पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना पाया गया।

read more: सरकार पूंजीगत व्यय, रोजगार सृजन, उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयासरतः पी के मिश्रा

इस दौरान तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया साथ ही घटना में संलिप्त बालक को भी थाना फरसगांव द्वारा निरूद्ध किया गया है सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ।