chhath puja 2025/ image source: x
Chhath Puja 2025: नई दिल्ली: लोकआस्था के महापर्व छठ का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से हुई थी। आज उगते सूरज को ‘ऊषा अर्घ्य’ दिया जा रहा है। आज के दिन व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद ऊषा अर्घ्य देकर भगवान सूरज से परिवार की सुख-समृद्धि और संतानों की लंबी आयु की कामना करेंगे। नदियों, तालाबों और घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। वहीं पीएम भी छठ महापर्व के चौथे दिन राजधानी दिल्ली के वासुदेव घाट में पूजा-अर्चना में शामिल होंगे।
दिल्ली में इस बार छठ महापर्व का विशेष आयोजन वासुदेव घाट पर किया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। पीएम के साथ दिल्ली के एलजी बी.के. सक्सेना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सीएम रेखा गुप्ता, और केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
Chhath Puja 2025: देशभर के साथ-साथ अमेरिका, यूके, दुबई और नेपाल जैसे देशों में बसे भारतीय समुदायों ने भी पूरे उत्साह के साथ छठ पूजा मनाई। सोशल मीडिया पर घाटों की भव्य तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Chhath Puja 2025: चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन होगा। मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को ऊषा अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त होगा। उगते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त सुबह 06:27 बजे तक रहेगा। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भक्तों ने पूरी आस्था और उल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें :-
Vande Bharat: बांग्लादेश ने फिर की ‘गंदी’ हरकत! यूनुस ने दिखाया अपना ‘असली चेहरा’, देखें वीडियो