CG Vidhansabha Chunav 2023: कृपया ध्यान दें! ‘सरकार बनेगी तो कांग्रेस की ही’, बीजेपी कार्यकर्ताओं को सीएम भूपेश ने कही ये बात
CG Vidhansabha Chunav 2023: कृपया ध्यान दें! 'सरकार बनेगी तो कांग्रेस की ही', बीजेपी कार्यकर्ताओं को सीएम भूपेश ने कही ये बात
CM Baghel targeted BJP during Punni Snan
रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है भाजपा के कार्यकर्ता भी ध्यान दें, सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही आपको पता है। फिर से “भरोसे” की सरकार बनने पर कर्जा आपका भी माफ़ होगा,धान आप भी 20 क्विंटल/एकड़ बेच रहे है,धान का 3200 रुपए/क्विंटल आपको भी मिलेगा,बिजली बिल 200 यूनिट आपका भी FREE होगा।
CG Vidhansabha Chunav 2023 आपके बच्चों को भी KG से PG फ़्री शिक्षा मिलेगी,15000 रुपए सालाना आपके घर की सभी महिलाओं को भी मिलेगा,हर बार सिलेंडर रीफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी माता-बहनों के खाते में आएगी। तो फिर? तो फिर क्या…जीत का अंतर और बढ़ाइए। सीएम ने लिखा जितने ज्यादा अंतर से कांग्रेस जीतेगी, उतना ज्यादा आपका सम्मान आपकी पार्टी अगले 5 साल विपक्ष में रहकर करेगी। बाकी कका पर भरोसा रखना।
भाजपा के कार्यकर्ता भी ध्यान दें, सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही आपको पता है.
फिर से “भरोसे” की सरकार बनने पर
🔹कर्जा आपका भी माफ़ होगा
🔹धान आप भी 20 क्विंटल/एकड़ बेच रहे हैं
🔹धान का 3200 रुपए/क्विंटल आपको भी मिलेगा
🔹बिजली बिल 200 यूनिट आपका भी FREE होगा
🔹आपके बच्चों को भी…— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2023

Facebook



