कोरोना का अलर्ट.. बच्चे संक्रमित मिले तो तत्काल बंद होगा स्कूल, यहां फिर से बढ़ने लगे केस

यदि कोई भी बच्चा संक्रमित पाया जाता है तो स्कूल तुरंत बंद करना होगा। वहीं सभी जिलों में कोरोना की जांच दोगुनी करेगी corona new patient increase in Delhi

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 07:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:44 AM IST

नई दिल्ली। corona new patient increase in Delhi :  राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूलों को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि यदि कोई भी बच्चा संक्रमित पाया जाता है तो स्कूल तुरंत बंद करना होगा। वहीं सभी जिलों में कोरोना की जांच दोगुनी करेगी।

यह भी पढ़ें:  ऐसा है प्रदेश की शिक्षा का हाल! प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के करीब 35 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाते अपनी ही कक्षा की किताब

बता दें ​कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 325 नए केस मिले। वहीं अब तक चार से अधिक स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं आज शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी कर स्कूलों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन की सख्त हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें:  सुबह-शाम सिर्फ दो घंटे खुलेंगे दूध, सब्जी, राशन और दवा की दुकानें, सिर्फ महिलाएं निकल सकेंगी घर से बाहर, प्रशासन का निर्देश

corona new patient increase in Delhi  : आदेश में कहा गया है कि स्कूल परिसर में कोई भी संक्रमित मिलता है तो प्रशासन तत्काल सूचित करेगा। स्कूल के जिस हिस्से में मामला मिलेगा, उसे या पूरे स्कूल को बंद करना होगा। ये नियम तत्काल लागू हो गए हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कुछ दिनों में कुछ स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों में कोविड संक्रमण मिला है। इसके अलावा शहर में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं बढ़ी है। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूक रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: UP की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के नेताओं को फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी भाजपा! अब गुजरात में तैनाती की तैयारी

corona new patient increase in Delhi :  नए मामलों बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को कोविड जांच बढ़ाकर 25 हजार करने का निर्देश दिया है। बुधवार को दिल्ली में 12 हजार से अधिक जांच हुई थी।