फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में 42 हजार के पार नए केस, 308 ने तोड़ा दम

Corona becoming uncontrollable again, new cases exceed 42 thousand in a day, 308 died

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Latest Covid news hindi

नई दिल्ली।  देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- SECL के कर्मचारियों को खदान ले जा रही बस पलटी, 50 से ज्यादा थे सवार, नदी में 1-2 कर्मियों के बहने की आशंका 

पढ़ें- ‘सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं, फिर चाहे वो मेरे 86 वर्षीय पिता क्यों न हो’ वर्ग विशेष पर दिए पिता के बयान पर सीएम बघेल ने कही ये बात 

वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद कोरोना से 38,091 लोग ठीक हुए हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 97.42% हो गया है।